अखिलेश यादव की विकास रथ यात्रा में शिवपाल नहीं होंगे शामिल

महागंठबंधन की सुगबुगाहट भी इन दिनों तेज हैं, और पिछले सप्ताह ही शिवपाल ने नई दिल्ली में रालौद और जदयू के नताओं से इस विषय में बातचीत की थी। इस पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, कि बिहार के बाद उड़ीसा में भी गठबंधन का प्लान था, लेकिन हमारी पार्टी में ही लोगों ने साजिश कर दी।
शिवपाल ने साफ तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में पार्टी नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि मैं अपना अपमान बर्दाश्त कर सकता हूँ, लेकिन नेता जी (मुलायम सिंह यादव) का नहीं। लोगों को समाजवादी इतिहास को पढ़ना होगा। समाजवादी पार्टी में अनुसाशन भी ज़रूरी है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी को जो तोडना चाहते उनसे सचेत रहें।
शिवपाल यादव ने कहा कि 24 अक्टूबर को आपने देखा ही क्या हुआ, जिनको नहीं आना था वो भी आ गए, 5 नवंबर को सब कार्यकर्ता तैयार रहें। रजत जयंती समारोह में लालू आ रहे, अजित सिंह और देवगौड़ा आ रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]