अमर सिंह का राज बब्बर पर पलटवार, कहा- ‘मेरी बीमारी का तो इलाज है, लेकिन क्या मानसिक बीमारी का कोई इलाज है’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित निवेश-शिलान्यास समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का जिक्र किया था जिसके बाद से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं. ताजा मामले में अमर सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘मेरी बीमारी का तो इलाज है, लेकिन क्या मानसिक बीमारी का कोई इलाज है.’
इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा था कि मोदी एक बीमार आदमी को गवाह बना रहे हैं, जिस पर अमर सिंह ने ट्वीट कर पलटवार किया है. अमर सिंह ने लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को समर्थन देने की बात कही है. वह खुले मंच से एसपी पर हमले और मोदी की तारीफ कर रहे हैं. निवेश-शिलान्यास समारोह में भी अमर सिंह भगवा कुर्ता पहनकर मौजूद रहे थे, जिस पर उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]