उत्तराखंड: खराब मौसम बना मुसीबत, 115 कैलाश-मानसरोवर यात्री फंसे

नई दिल्ली। उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर यात्रा जारी है. इस बीच खराब मौसम यात्रियों के लिए बाधक बन रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उत्तराखंड में 115 कैलाश-मानसरोवर यात्री फंस गये हैं. उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण उत्तराखंड के गुंजी में 115 तीर्थयात्री मुसीबत में हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आईटीबीपी (भारत – तिब्बत सीमा पुलिस) और कुमाऊं विकास मंडल उनकी देखभाल कर रहे हैं. जैसे ही मौसम की स्थिति में सुधार होगा उन्हें विमान से पिथौरागढ़ ले जाया जाएगा.’
इस महीने की शुरुआत में सैकड़ों भारतीय तीर्थयात्री नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में उस समय फंस गये थे जब वे तिब्बत में कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापस लौट रहे थे. सघन बचाव अभियान के बाद उन्हें विमान से सुरक्षित निकाला गया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]