कांग्रेस विधायक ने आपूर्ति अधिकारी को उसके ऑफिस में जड़ा तमाचा

तहलका एक्सप्रेस, डॉ .इब्राहीम जहगीरदार
बुलढ़ाणा। कांग्रेस विधायक राहुल बोंद्रे ने तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग के निरीक्षक को उसके ही दफ्तर पर थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में विधायक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में तहरीर दी गई है। विधायक की इस हरकत का राजस्व कर्मचारी संगठन ने विरोध करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
जिले के पांगरी गांव के लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि आपूर्ति निरीक्षक जान बूझकर उनसे अहसहयोग कर रहा था। साथ ही राशन कार्ड देने के बदले में पैसे मांग रहा था। गांववालों ने इस बारे में स्थानीय कांग्रेस विधायक राहुल बोंद्रे से शिकायत की। इसके बाद आज दोपहर बोंद्रे ग्रामीणों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां पर निरीक्षक औऱ उनके बीच पहले कहासुनी हुई और यह कहा सुनी इस कदर बड़ी हो गई कि विधायक बोंद्रे ने निरीक्षक को थप्पड़ जड़ दिया।
पहले भी विवादों में राहुल बोंद्रे
बुलढाणा शहर पुलिस में विधायक राहुल बोंद्रे के खिलाफ निरीक्षक ने शिकायत दर्ज करवाई है। राहुल बोंद्रे पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं। सन 2013 में उनके द्वारा पैसे उछालने का वीडियो वायरल हुआ था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]