कानपुर में बोले डिप्टी सीएम- विपक्षी आलोचना करते हैं और हम जनता के लिए काम करते हैं

कानपुर। यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी पार्टियों पर बड़ी ही शालीनता से हमला करते हुए कहा कि आलोचना जितनी बड़ी होगी काम उतना ही अच्छा होगा. उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा.
अलवर की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी को किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है. ऐसी घटनाओं पर सरकारें अपना काम कर रही हैं. रविवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सुधांशु जी महाराज के आश्रम के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. वे बीजेपी के एक बीमार कार्यकर्ता को देखने के लिए उनके घर भी गए.
दिनेश शर्मा ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगा है. शुल्क निर्धारण अधिनियम बनाया है उसका असर देखने को मिल रहा है. देश भर के एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की थी, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उसे ख़ारिज कर दिया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]