चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले गरीबी को क्या समझेंगे: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत है. राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर कई सवाल उठाए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी हर जगह पांव जमा रही है. हमारा विरोध करने के लिए विपक्ष एक होकर भी बहुमत से दूर है. उन्होंने कहा कि केरल में भारतीय जनता पार्टी का पांव रख पाना भी मुश्किल था लेकिन क्षेत्रीय स्तर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पांव जमा लिए हैं. नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष नोटबंदी को अराजकता बता रही है. लेकिन उसका जवाब जनता ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के साथ दिया. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सदन की कार्रवाई खत्म होने के बाद हम मल्लिकार्जुन खड़गे से गले भी मिलने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सदन में इशारों इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग सोने के चम्मच को लेकर पैदा हुए हैं वे गरीबी को क्या पहचानेंगे. प्रधानमंत्री गरीबी में पैदा हुए और वे गरीब के बेटे हैं.
पार्टी देश के हर कोने में पहुंच चुकी है
आज हमारी पार्टी देश के हर कोने में पहुंच चुकी है. कभी बीजेपी के केवल दो सांसद थे. आज मैं देख रहा हूं कि बहुमत हमारे साथ है. 15 साल पहले किसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जनता के विश्वास को समझ नहीं पाए. किसी भी गैर कांग्रेस पार्टी को कभी बहुमत नहीं मिला है. सिर्फ बीजेपी को बहुमत मिला है. लेकिन हम कभी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाए. आज जो पार्टियां मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाई हैं उनका खुद एक दूसरे पर विश्वास नहीं है.
त्रिपुरा में साम्यवादी सरकार थी जहां भी दो तिहाई बहुमत से बीजेपी ने सरकार बनाई. ऐसा सोचना भी मुश्किल था. पंद्रह वर्ष पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार थी. दस वर्षों में हमने कभी मनमोहन सिंह के सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की नहीं सोची.
After 15 years, a #NoConfidenceMotion has been moved against a govt. We never moved a no-confidence motion in ten years when Congress was in power because we understood that the Congress had people’s mandate: Union minister Rajnath Singh pic.twitter.com/UNdQOn5Y1D
— ANI (@ANI) July 20, 2018
नोटबंदी को मिला था जनता का समर्थनः राजनाथ
नोटबंदी के बाद भी विपक्ष ने जनता को गुमराह करने का काम किया था. लेकिन नोटबंदी के बाद यूपी में हुए चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली. विपक्ष कभी ये स्वीकार नहीं करेगा लेकिन सारी दुनिया जानती है कि पीएम मोदी ने भारत का मान बढ़ाया है. विश्व में सबसे ज्यादा गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है. 2030 आते-आते भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा हो जाएगा.
आंकड़े झूठ नहीं बोलते हैंः राजनाथ
कांग्रेस के लोगों ने लंबे समय तक सरकार चलाई है. लेकिन इस सच्चाई को तो स्वीकार करना पड़ेगा कि पिछले दस वर्षों में जितनी जीडीपी थी उससे ज्यादा इंफ्लेशन हाई होता था. लेकिन आज आंकड़े उसके उलट है.
बहुत सारे आर्थिक संकेत हमारे फेवर में है. पूरी दुनिया में निवेशकों के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है. एफडीआई का जहां तक सवाल है वह अभी तक 150 बिलियन डॉलर हुआ है.
सैमसंग का नाम लेने पर विपक्ष का हंगामा
राजनाथ सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बारे में बात करूं तो चार साल पहले देश में केवल दो मोबाइल फैक्ट्री होती थी. लेकिन अब 120 से ज्यादा मोबाइल फैक्ट्री हो चुकी है. यहां राजनाथ सिंह ने जैसे ही नोएडा में लगाई गई सैमसंग फैक्ट्री का जिक्र किया विपक्ष ने हंगामा कर दिया और कहा कि ये फैक्ट्री समाजवादी पार्टी की सरकार में लगी थी. जिसपर राजनाथ सिंह ने कहा कि ठीक है कि यह फैक्ट्री सपा और कांग्रेस के राज में लगी थी लेकिन इस फैक्ट्री की कैपसिटी को बढ़ाने का काम किया वह बीजेपी की सरकार ने किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि इज ऑफ डूइिंग बिजनेस के मामले में हम तेजी से आगे बढ़ रहे है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]