जया को PM की श्रद्धांजलि, ‘शून्य पैदा हो गया…’

jaya-leadनई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर देश भर में शोक की लहर है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने जयललिता के निधन पर दुख जताया। तमिलनाडु की सीएम को रविवार हार्ट फेल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और सोमवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने जे. जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता के निधन की खबर मिलने पर ट्वीट किया, ‘जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं। उनके निधन ने भारतीय राजनीति में बडा शून्य पैदा किया है।’

तमिलनाडु की दिग्गज नेता के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री कुमारी जयराम जयललिता के दुखद निधन पर भरे दिल से शोक।’ उपराष्ट्रपति अंसारी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि जयललिता का निधन भारत की जनता के लिए अपूरणीय क्षति है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘मैं सेल्वी जे जयललिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘आज हमने बहुत बड़ा नेता खो दिया। महिलाएं, किसान, मछुआरे और वंचित लोगों ने उनकी आंखों से सपने देखे। हम जयललिता की कमी महसूस करेंगे।’

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया और कहा, ‘वह समाज के कमजोर वर्गों की शक्तिशाली आवाज थीं।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button