टैक्सी फॉर श्योर के ड्राइवर पर आरोप लगाने वाली महिला को लग रहा है डर

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। टैक्सी फॉर श्योर के ड्राइवर पर आरोप लगाने वाली महिला को अब डर लग रहा है। महिला का कहना है कि चूंकि ड्राइवर उसका घर और ऑफिस का पता जानता है, इसलिए वह डरा हुआ महसूस कर रही है।
दिल्ली की महिला ने टैक्सीफॉरश्योर के ड्राइवर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। महिला ने दिल्ली के साकेत से हरियाणा के फरीदाबाद जाने के लिए टैक्सीफॉरश्योर की कैब बुक की थी। उस घटना को याद करते हुए महिला कहती है कि वह दो जुलाई को रात करीब 9:30 बजे कैब में सवार हुई थीं। सफर के दौरान जब मैं फोन पर बात कर रही थी, ड्राइवर तेज आवाज मे संगीत बजाने लगा। मैंने ड्राइवर को आवाज कम करने को कहा। महिला ने कहा, ‘जब मैं अपने गंतव्य से 25 मिनट की दूरी पर थी, मैंने ड्राइवर को लगातार हिलते देखा। मैंने उसे गाड़ी ठीक से चलाने को कहा। मैंने नोटिस किया वह कार चलाते समय मस्टरबेशन कर रहा था। महिला ने कहा,’ मैंने इतनी बुरी चीज पहले नहीं देखी थी। मैंने जब उससे पूछा, तो उसने कुछ भी गलत करने से इनकार कर दिया।’ महिला ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि उसने ड्राइवर से तीन बार म्यूजिक की आवाज कम करने के लिए कहा, ताकि वह फोन पर बात कर सके। उसने कई बार ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए भी कहा। तभी अचानक उन्होंने ड्राइविंग के दौरान ही ड्राइवर को गंदी हरकत करते देख लिया। महिला मुंबई की एक डिजिटल और सोशल मीडिया कंसल्टेंसी में क्रिएटिव स्ट्रैटिजिस्ट के तौर पर काम करती है। महिला ने टि्वटर पर लिखा कि जब वह टैक्सी फॉर श्योर के दो प्रतिनिधियों से मिली तो उसे बताया गया कि ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है, लेकिन महिला इतने से संतुष्ट नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]