‘तलवार दंपती ने कहानी के एवज में ली फिल्ममेकर्स से बड़ी रकम’

फिल्म ‘रहस्य’ के निर्देशक मनीष गुप्ता का दावा है कि आरुषि हत्याकांड पर बन रही फिल्म तलवार के निर्माताओं से तलवार दंपती ने इसकी कहानी के अधिकार के एवज में बड़ी रकम ली है।
वर्ष 2008 में नोएडा के जलवायु विहार में किशोरी आरुषि तलवार और उसके घरेलू नौकर हेमराज की हत्या पर आधारित फिल्म ‘रहस्य’ और मेघना गुलजार निर्देशित ‘तलवार’ में क्या अंतर है? इस सवाल पर गुप्ता ने कहा, ‘तलवार दंपती ने फिल्म के निर्माताओं से बड़ी रकम लेकर उन्हें कहानी के अधिकार बेचे हैं। इतना ही नहीं, इस फिल्म में उनका यह नजरिया भी पेश किया गया है कि वे बेगुनाह हैं और उन्हें फंसाया गया है।’
गुप्ता ने दावा किया कि आरुषि की ताई वंदना तलवार ने उन्हें इस मामले से संबंधित अपनी स्वलिखित दो पुस्तिकाएं भी दी हैं। उन्होंने ने कहा, ‘पुस्तिकाओं में लिखा है कि तलवार दंपती बेकसूर हैं और सीबीआई ने इस मामले में उन्हें फंसाया है। मैंने उनका प्रस्ताव अस्वीकार करते हुए उन्हें बता दिया था कि मैं यह फिल्म मनोरंजन के लिए बना रहा हूं, लोगों के नजरिए को प्रभावित करने के लिए नहीं। वे चाहते थे कि फिल्म में हम उन्हें बेकसूर दिखाएं।’
गुप्ता ने कहा कि इन सब परेशानियों के बावजूद उनकी फिल्म ‘रहस्य’ को काफी सराहा गया और वह बॉक्स ऑफिस पर 100 दिनों तक चली भी। इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा और तब्बू अभिनीत ‘तलवार’ गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर को पर्दे पर आएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]