दिल्ली को मुफ्त वाईफाई देने में सहयोग करेंगे गूगल और फेसबुक

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्लीवासियों को मुफ्त वाई-फाई देने का सपना पूरा करने में फेसबुक और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियां भी मदद करने को तैयार हैं।फेसबुक, गूगल और सिसको ने केजरीवाल सरकार से उनके इस प्रॉजेक्ट को लेकर बातचीत की है, कंपनियों का कहना है कि वह मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी देने को तैयार हैं।
दो महीने से चल रही इस कवायद में दिल्ली सरकार चाहती है कि दुनिया की जानी-मानी कंपनियां केजरीवाल के इस महत्वाकांक्षी सपने को पूरा करने में मदद करें। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटी को बताया, ‘गूगल, फेसबुक, सिसको, अरुबा, एरिक्सन और वोडाफोन जैसी दुनिया की दिग्गज कंपनियों ने इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट में काम करने की इच्छा जताई है।’
गूगल ने ईटी को बताया, ‘सरकार की ओर से शुरुआती दौर में ही सुझाव लेने के लिए हमसे संपर्क किया गया था।’ वहीं, फेसबुक ने केजरीवाल की इस योजना में खासी दिलचस्पी दिखाते हुए कहा, ‘हम डिजिटल इंडिया को सच्चाई में तब्दील करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]