दिल्ली में डबल मर्डर, टेलर ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर फैशन डिजाइनर और नौकर की हत्या की

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. यहां रहने वाली फैशन डिजाइनर माया लखानी और उनके नौकर की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड की जांच की जा रही है. अब तक तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि फैशन डिजाइनर माया लखानी 10 साल से वसंत कुंज में रह रही थीं. उनकी बुटीक ग्रीन पार्क इलाके में है. आसपास के लोगों का कहना है कि माया का स्वभाव अच्छा था.
फाइल फोटो
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए तीन लोगों में एक टेलर भी शामिल है, जो कि माया के घर पर काम करने के लिए आता था. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना की रात वह वहां रुका था कि नहीं. लोगों का कहना है कि उनके घर पर दो ही लोग रहते थे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]