धोनी-विराट के बीच खड़ी हुई बड़ी दीवार

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। सेलेक्शन के विराट सच की जिसमें श्रीलंका दौरे के लिए आज टीम इंडिया का चयन किया गया। टीम से धोनी के दोस्तों की छुट्टी हो गई है। धोनी और विराट के बीच बड़ी दीवार खड़ी हो गई है। टीम इंडिया के चयनकर्ता संदीप पाटिल ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि कप्तान बदलेगा तो टीम भी बदलेगी। जब तक टेस्ट क्रिकेट में धोनी कप्तान थे तब तक उन्होंने अपने खिलाड़ियों को मौका दिया। लेकिन अब टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। जाहिर है कि जो खिलाड़ी विराट चाहेंगे वही टीम में भी नजर आएंगे। विराट को नहीं चाहिए धोनी की टीम। श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ। बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम और इस टीम में ज्यादा अंतर तो नहीं है। लेकिन चयनकर्ताओं के कुछ फैसलों और इस बयान के बाद साफ हो गया है कि टेस्ट टीम में उन्हें ही जगह मिलेगी जो विराट कोहली की पसंद हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जब टेस्ट टीम का ऐलान हुआ था तो जड़ेजा को टीम इंडिया से बाहर किया गया था। अब तो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया है। ये वही जड़ेजा हैं जो धोनी की कप्तानी में हर फॉर्मेट में नजर आते थे, लेकिन आज विराट के बढ़ते रुतबे के बाद जड़ेजा की तीनों फॉर्मेट से अब छुट्टी हो गई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज में सुरेश रैना भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन विराट के कप्तानी संभालने के बाद अब रैना की टेस्ट टीम से पूरी तरह छुट्टी हो गई है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में भारत में हुई टेस्ट सीरीज के बाद धोनी की टेस्ट टीम से भज्जी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन जैसे ही विराट कोहली को पूरी तरह से टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट की जिम्मेदारी दी गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]