पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले में ‘बेतुका बयान’ देने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के सवाल पर बेतुका बयान देने के बाद अब उनके घर जाएंगे और परिवार से मिलेंगे।
इससे पूर्व पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले पर कैलाश ने बेहद संवेदनहीन बयान दिया था और उसके बाद फूहड़ हंसी भी हंसी थी। दरअसल, व्यापमं घोटाले को कवर करने आए ‘आज तक’ के पत्रकार की मौत पर जब मीडिया ने कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किए तो उन्होंने संवेदनहीनता की हदें पार करते हुए ठहाके लगाए और कहा कि पत्रकार-वत्रकार छोड़ो, हमसे बड़ा पत्रकार है क्या? आश्चर्य की बात यह है कि मंत्री जी जब पत्रकार की मौत का मजाक बना रहे थे तब सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ थे और मंत्री के बयान के बाद उनके चेहरे पर भी हल्की हंसी आ गई। बयान पर बवाल मचा तो कैलाश विजयवर्गीय ने सफ़ाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। वह एक अन्य न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ हल्का-फुल्का मजाक कर रहे थे, जिसे चैनलों पर चलाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने लिखा, कैलाश विजयवर्गीय की पत्रकारों के प्रति टिप्पणी निंदनीय है। इसमें उनका अहम और अहंकार झलकता है। वह पत्रकारों से माफी मांगें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]