पुलिस के सामने ही जहर पीकर किसान बेटे और मां ने दे दी जान

www.tahalkaexpress.com बरनाला। पंजाब के बरनाला जिले में एक दुखद हादसे में किसान ने अपनी मां के साथ कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली। इस हादसे का सबसे त्रासद पहलू यह रहा कि किसान ने यह कदम पुलिस के सामने उठाया। इसके बावजूद दोनों को बचाया नहीं जा सका।
एएनआई के मुताबिक किसान पर लोन चुकता करने का दबाव था। लोन चुकता नहीं कर पाने की स्थिति में मंगलवार को पुलिस की एक टीम किसान के घर संपत्ति जब्त करने पहुंची थी। ऐसी स्थिति में किसान और उसकी मां को जब कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आया तब उन्होंने घर में रखा कीटनाशक पी लिया।
खबरों के मुताबिक किसान ने लोन चुकता करने के लिए कुछ और समय की मांग की थी। लेकिन संबंधित प्रशासकों ने अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया। साथ ही किसान की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक किसान की उम्र 32 साल और उसकी मां की उम्र 60 साल थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]