पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम सुपुर्द-ए-खाक, मोदी और राहुल ने भी दी श्रद्धांजलि


LIVE UPDATES…
11:48AM: डॉक्टर कलाम सुपुर्द-ए-खाक किए गए।
……………………
11:44AM: तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों ने डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि दी।
……………………
11:42AM: तिरंगे में लिपटा कलाम का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपा गया।
……………………
11:39AM: पीएम मोदी ने कलाम के परिवार से मुलाकात की।
……………………
11:36AM: अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा।
……………………
11:30AM: पीएम मोदी ने कलाम को श्रद्धांजलि दी।
……………………
11:24AM: राज्यसभा दो बजे तक स्थगित।
……………………
11:21AM: तीनों सेनाओं ने कलाम को सलामी और अंतिम विदाई दी।
……………………
11:15AM: सेना के व्हीकल में कलाम का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार स्थल पर लाया गया।
……………………
11:12AM: अंतिम संस्कार स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद।
……………………
11:42AM: तिरंगे में लिपटा कलाम का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपा गया।
……………………
11:39AM: पीएम मोदी ने कलाम के परिवार से मुलाकात की।
……………………
11:36AM: अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा।
……………………
11:30AM: पीएम मोदी ने कलाम को श्रद्धांजलि दी।
……………………
11:24AM: राज्यसभा दो बजे तक स्थगित।
……………………
11:21AM: तीनों सेनाओं ने कलाम को सलामी और अंतिम विदाई दी।
……………………
11:15AM: सेना के व्हीकल में कलाम का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार स्थल पर लाया गया।
……………………
11:12AM: अंतिम संस्कार स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद।
तमिलनाडु-पुडुचेरी कोस्ट लाइन पर हाई अलर्ट
कलाम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे वीवीआईपीज को देखते हुए तमिलनाडू-पुडुचेरी कोस्ट लाइन पर हाई अलर्ट घोषित किया गया था। नेवी और कोस्ट गार्ड की स्पेशल यूनिट ने चेन्नई से तुतीकोरन के बीच सिक्योरिटी का जिम्मा संभाला। यह पूरा क्षेत्र मन्नार की खाड़ी में आता है। नेवी ने यहां अपनी एडवांस्ड फास्ट पैट्रोल यूनिट भी तैनात की थी। इसके अलावा नेवी के दो हूवरक्रॉफ्ट को भी डिप्लॉय किया गया था। इंटेलिजेंस की स्पेशल यूनिट्स भी यहां तैनात की गई थीं।
कलाम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे वीवीआईपीज को देखते हुए तमिलनाडू-पुडुचेरी कोस्ट लाइन पर हाई अलर्ट घोषित किया गया था। नेवी और कोस्ट गार्ड की स्पेशल यूनिट ने चेन्नई से तुतीकोरन के बीच सिक्योरिटी का जिम्मा संभाला। यह पूरा क्षेत्र मन्नार की खाड़ी में आता है। नेवी ने यहां अपनी एडवांस्ड फास्ट पैट्रोल यूनिट भी तैनात की थी। इसके अलावा नेवी के दो हूवरक्रॉफ्ट को भी डिप्लॉय किया गया था। इंटेलिजेंस की स्पेशल यूनिट्स भी यहां तैनात की गई थीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]