बलिया- छात्रा की हत्या कर प्रधान पुत्र हुआ फरार

बलिया। जनपद में मंगलवार को ग्राम प्रधान के बेटे ने एक छात्रा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना बांसडीह इलाके के मझौली बजहा गावं का है.
Posted by Shyamal Tripathi on Tuesday, August 8, 2017
जहां 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा रागनी दुबे आज साइकिल से स्कूल जा रही थी. इसी बीच ग्राम प्रधान के बेटे व चचेरे भाई ने अपने दोस्तों साथ के साथ मिलकर दिनदहाड़े उसपर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए. इस दौरान मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. खून से लथपथ रागिनी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. मृतका की बहन ने बताया कि युवक कई दिनों से छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था. युवक के घरवालों को बुलाकर बेटे की हरकत के बारे में बताया भी गया था. आज वो जब स्कूल के लिए निकली तो बाइक सवार युवकों ने उसे धक्का दिया और जब वो गिर गई तो चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]