महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर शिवसेना के दावे पर बीजेपी ने दी सफाई

मुंबई। मराठा आरक्षण के लिए फिर से शुरू हुए आंदोलन के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि बीजेपी के अंदर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बदलने की बात चल रही है. उनके इस दावे को बीजेपी ने ‘अफवाह’ बताकर खारिज कर दिया है.
राउत राज्यसभा के सदस्य हैं जिनकी पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में है. उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान स्थिति ‘चिंताजनक’ है और राज्य सरकार इससे ‘निपटने में सक्षम नहीं है.’ राउत ने कहा,‘राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के लिए अंतिम निर्णय (बीजेपी अध्यक्ष) अमित शाह और (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी करेंगे. लेकिन बीजेपी के अंदर मुख्यमंत्री को बदलने की बात चल रही है.’
बीजेपी ने खारिज किया शिवसेना का दावा
बीजेपी प्रवक्ता माधव भंडारी ने राउत के दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘सरकार और मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं और स्थिर हैं. पार्टी के अंदर कोई समस्या नहीं है. यह शिवसेना की तरफ से महज अफवाह है.’ राउत ने कहा कि शिवसेना सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग में मराठा समुदाय का शुरू से ही समर्थन कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी जब विपक्ष में थी तो उसने भी आरक्षण के लिए मराठा आंदोलन में हिस्सा लिया था. अब यह देखना बीजेपी की जिम्मेदारी है कि कैसे आरक्षण दिया जा सकता है.’ उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने भी मराठा आरक्षण को गंभीरता से नहीं लिया.
हिंसा के बाद बीच में ही खत्म किया गया मुंबई बंद
आरक्षण समर्थक मराठा संगठनों की ओर से मुंबई में आयोजित एक दिन का बंद बुधवार को बीच में ही वापस ले लिया गया. बंद के दौरान हिंसा भड़क जाने के बाद बंद वापस लिया गया. इस बीच , जहरीली चीज खा लेने के एक दिन बाद आज एक और प्रदर्शनकारी की मौत हो गई.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]