मुलायम की छोटी बहू अपर्णा का अखिलेश पर बड़ा हमला, कहा- ‘समाजवादी पार्टी के मुखिया का पद छोड़ें’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के भीतर मची कलह फिर से उभरकर सामने आने लगी है. जसवंत नगर से विधायक और एसपी के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव के बाद अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव से पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की मांग की है. अपर्णा ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां हिटलर जैसी होती हैं.

अपर्णा ने समाजवादी पार्टी को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव हर जगह अपने वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपने वादे के अनुसार पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिए, और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को अध्यक्ष बनाना चाहिए.

समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव के करीबी पूर्व महासचिव दीपक मिश्र सहित पांच नेताओं को निकाल दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि पार्टी ने दीपक मिश्र, मोहम्मद शाहिद, राजेश यादव, रमेश यादव और कल्लू यादव को राष्ट्रीय अध्यख अखिलेश यादव के निर्देश पर निष्कासित कर दिया है.

दीपक और शाहिद को माना जाता है शिवपाल का करीबी

दीपक पार्टी के पूर्व महासचिव हैं और शाहिद प्रवक्ता हैं. दोनों को शिवपाल का करीबी माना जाता है. रमेश एसपी की नोएडा इकाई के अध्यक्ष थे जबकि कल्लू एसपी युवजन सभा के नोएडा अध्यक्ष थे. एसपी ने निष्कासन की वजह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना बतायी है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button