यूपी के 7 निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पर रोक

mediतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने मानकों पर खरा न उतरने के कारण उत्तर प्रदेश के 16 निजी मेडिकल कॉलेजों में से सात निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 900 सीटें थीं। वहीं, दूसरी तरफ निजी कॉलेजों के प्रबंधन का कहना है कि वे एमसीआई के फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
एमसीआई ने सात निजी मेडिकल कॉलेजों को उसके द्वारा मानकों के पैमाने पर खरा नहीं पाया है। इससे कॉलेजों के सामने संकट की स्थिति आ गई है और 2015-16 से एमबीबीएस की 900 सीटों पर प्रवेश न दिए जाने का फैसला लिया गया है। इस मामले में प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आरपी सिंह ने कहा कि निजी कॉलेजों के प्रति विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज स्वयं जिम्मेदार हैं। उन्होंने बताया कि जिन कॉलेजों में सीटों पर रोक लगाई गई है, उनमें इस साल प्रवेश नहीं होंगे। हालांकि पहले से जो छात्र यहां अध्ययनरत हैं उनकी शिक्षा पूर्ववत चलती रहेगी। एमसीआई ने जिन सात कॉलेजों में प्रवेश पर रोक लगाई है उनमें मेजर एसबी सिंह कॉलेज फतेहगढ़, रमा मेडिकल कॉलेज हापुड़, कैरियर इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ, राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ, एफएच मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद और मेयो इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल सांइस बाराबंकी शामिल हैं। राजधानी लखनऊ के दोनों कॉलेजों में 100-100 सीटें हैं, जबकि बाराबंकी के मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें हैं। एमसीआई ने कुछ समय पहले इन कॉलेजों का निरीक्षण किया था, जिसमें उसने शिक्षकों, बुनियादी ढांचे और प्रयोगशालाओं सहित विभिन्न मानकों में कमी पाई थी। भारतीय चिकित्सा परिषद के इस फैसले पर राजधानी के कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के अध्यक्ष अजमत अली ने कहा, “सरकार इस दिशा में ध्यान दे, जिससे प्रदेश में मेडिकल छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो।” उन्होंने कहा कि एमसीआई के इस फैसले के खिलाफ निजी कॉलेज अदालत में अपील करेंगे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button