यूपी में दंगा कराने की फिराक में है भाजपा और सपा: मायावती

storyimageतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) मिलकर सूबे में दंगा कराने की फिराक में हैं। मायावती ने आज पत्रकारों से कहा कि सूबे में सपा और केन्द्र में भाजपा सरकार की हालत खराब है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिन के सपने दिखाये थे वह अब खराब साबित हो रहे हैं। इसलिए चुनाव में दोनो की ही हालत खस्ता होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए दोनो मिलकर हिन्दू-मुस्लिम दंगा कराने की फिराक में हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि हिन्दू-मुस्लिम इन दोनो के बहकावे में नहीं आयेंगे और दोनो पार्टिंया बेनकाब होंगी। उन्होंने कानून व्यवस्थसा के हालात बदतर बताये और कहा कि राज्यपाल को सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने की संस्तुति करनी चाहिए। मायावती ने कहा कि सपा और भाजपा आपस में मिली हुई हैं। उन्होंने गत 4 जुलाई को भाजपा सांसदों की कानून व्यवस्था को लेकर यहां दिये धरने को महज नाटक बताया और कहा कि भाजपा सांसद यदि वास्तव में गंभीर हैं तो उन्हें केन्द्र की अपनी सरकार पर दबाव बनाकर यहां राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहिए ताकि लचर कानून व्यवस्था से कराह रही जनता राहत महसूस कर सके। बाराबंकी में पत्रकार की मां की जलने से हुई मृत्यु के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि जांच के नाम पर लीपा पोती हो रही है। मुख्यमंत्री चाहते तो समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर आरोपियों को बर्खास्त करा देते जिससे पीडिता को न्याय मिल जाता। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर आसीन लोग कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है, इसलिए स्थित अराजक हो गयी है। प्रमोशन में आरक्षण पाने वाले अभियन्ताओं की पदावनति किये जाने के फैसले को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सपा को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button