राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को बताया धोखेबाज, कहा-पहले से पता था

नई दिल्ली। बीजेपी की मदद से छठी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को ‘धोखेबाज’ करार दिया है। राहुल ने यह भी कहा कि सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर सकता है। बता दें कि आरजेडी और जेडीयू में तनातनी के बीच कांग्रेस ने इस टकराव को खत्म करने की हर मुमकिन कोशिश की। इसी क्रम में राहुल और नीतीश कुमार ने मुलाकात भी की थी। हालांकि, नीतीश तेजस्वी के इस्तीफे के मुद्दे पर अड़े हुए थे।

राहुल ने कहा कि नीतीश ने बहुत बड़ा धोखा दिया है। राहुल के मुताबिक, उनकी जब नीतीश से मुलाकात हुई थी, तभी से उन्हें इस बारे में अंदेशा हो गया था। राहुल ने कहा, ‘राजनीति में यह पता चल जाता है कि आदमी के दिमाग में क्या चल रहा है। मुझे तीन चार महीने से पता था कि इस तरह की प्लानिंग चल रही है।’ नीतीश के एनडीए के पाले में जाने पर राहुल ने कहा, ‘हिंदुस्तान की राजनीति में यही प्रॉब्लम है। अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है। कोई नियम नहीं है, कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है, सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर जाता है।’

3-4 mahine se humein pata tha ye planning chal rahi hai. Apne swaarth ke liye vyakti kuch bhi kar jata hai: Rahul Gandhi on  pic.twitter.com/uSaze9FOlP

Satta ke liye vyakti kuch bhi kar jaata hai, koi neeyam, credibility nahin hai: Rahul Gandhi on pic.twitter.com/8eRvp6hdvV

View image on Twitter
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सियासत में भी हलचल मच गई है। इस नए घटनाक्रम की वजह से उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले नीतीश कुमार की ओर से विपक्ष को दूसरा जोरदार झटका लगा है। बता दें कि जेडीयू ने विपक्ष के कैंडिडेट गोपाल गांधी को समर्थन देने की बात कही थी। अब उम्मीद कम ही है कि जेडीयू विपक्ष के उम्मीदवार के पक्ष में खड़ी होगी। वहीं, 2019 चुनाव में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त गठबंधन खड़ी करने का कांग्रेस का सपना भी बिखरता दिख रहा है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button