रूस में हो सकती है मोदी-शरीफ मुलाकात, PMO जल्द करेगा एलान


पाकिस्तान सरकार ने उम्मीद जाहिर की है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता अहम मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से रूस समेत पांच अन्य मध्य एशियाई देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। पीएम का दौरा 6 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी रूस में ब्रिक्स देशों और शंघाई कॉरपोरेशन आर्गेनाइजेशन की बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की यात्रा 6 जुलाई को उज्बेकिस्तान से शुरू होगी। 7 जुलाई को पीएम कजाकिस्तान और 8 -9 जुलाई को रूस में होंगे। 10 जुलाई को वे तुर्कमेनिस्तान, 11 जुलाई को किर्गिस्तान और 12 जुलाई को तजाकिस्तान के दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जून को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर तकरीबन 5 मिनट तक बात की थी। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने इस बातचीत में नवाज शरीफ से दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों की बहाली पर जोर दिया था। नवाज शरीफ को मोदी का यह फोन म्यांमार की घटना पर हो रही बयानबाजी के बीच गया था। उस दौरान पाकिस्तान ने सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के उस बयान के बाद आपत्ति जताते हुए बयान जारी किया था। इस बयान में उन्होंने इस कार्रवाई से दूसरे देशों को भी संदेश देने की कोशिश की थी। जिस पर पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने बयान दिया था, ‘भारत हमें म्यांमार न समझे, हमारी सेना सीमापार करने की किसी भी कोशिश का जवाब देने में सक्षम है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]