व्यापमं घोटाला : हाईकोर्ट का सीबीआई जांच से इनकार, कहा – अधिकार क्षेत्र से बाहर


व्यापमं का दफ्तर (फाइल फोटो)
तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/जबलपुर। व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील पर जबलपुर हाईकोर्ट ने फैसला लेने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि चूंकि यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए अब यह उसके अधिकार क्षेत्र के बाहर है। बता दें कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई होनी है।
उल्लेखनीय है कि कल मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हाईकोर्ट में एक अपील दायर की गई थी। इस अपील में सरकार की ओर से यह गुजारिश की गई थी कि व्यापमं मामले की जांच सीबीआई से करवाने की इजाजत दी जाए। कल एक संवाददातात सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में एसटीएफ कर रही है और बिना हाईकोर्ट की इजाजत के सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट एसटीएफ की जांच से संतुष्ट था और पहले भी सीबीआई जांच की अपील को खारिज कर चुका था। चौहान ने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी जांच पर संतुष्टि जताई थी। वहीं, विपक्षी दल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इस घोटाले से संबंद्ध करीब 40 लोगों की मौत के बाद से मामला और गर्मा गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]