व्यापम घोटाले के 8 आरोपी लापता

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/कानपुर। स्थानीय जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज के छात्रों की 2013 के व्यापम मेडिकल प्रवेश परीक्षा घोटाले में संलिप्तता और इस कॉलेज के 8 छात्रों के परिसर से लापता होने की वजह से यह मध्य प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के रडार पर है।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इन छात्रों की वर्तमान स्थिति के बारे में कुछ पता नहीं है। प्रशासन के मुताबिक, या तो ये छात्र अब भी जेलों में बंद हैं या फिर जमानत पर इनकी रिहाई हो गई है। हालांकि, उन्होंने कॉलेज को सूचित नहीं किया है। ये वे छात्र हैं जो व्यापम घोटाले में एसटीएफ द्वारा कथित तौर पर आरोपित है। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें 2010 और 2014 के बीच के बैचों के इन 8 लापता छात्रों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इन छात्रों के बारे में कोई भी सूचना न तो उनके अभिभावकों ने और न ही मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रस्तुत की। ये छात्र पिछले कुछ महीनों से कक्षाओं में अनुपस्थित रहे हैं। मध्य प्रदेश के विभिन्न जेलों से पूछताछ के दौरान दोषी नहीं पाए गए या फिर जमानत पर रिहा किए गए 22 छात्रों को मेडिकल कॉलेज में फिर से भर्ती किया गया है। ऐसे छात्रों को जो जेल में थे उनको परीक्षाओं और व्यवहारिक परीक्षण की अनुमति दे दी गई है। जिन छात्रों ने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की उन्हें इसके लिए एक ‘नो ऑब्जेकशन सर्टिफिकेट’ जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज पोस्ट इनवेस्टीगेशन में जमा करना पड़ा था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]