शराब के नशे में बच्चे को लावारिस छोड़ गई थी मां

aftabतहलका एक्सप्रेस

मुंबई। दो दिन पहले सांताक्रूज स्थित समर गार्डन रेस्ट्रॉन्ट में एक महिला ने दो साल के बच्चे को लावारिस छोड़ दिया था। गुरुवार को एक शख्स ने उस बच्चे पर दावा करते हुए पुलिस से संपर्क किया। इस शख्स का कहना है कि बच्चा आफताब मेमन उसका भांजा है और जो रजिया नामक जो महिला बच्चे को छोड़ कर गई, वह उसकी बहन है।

इस शख्स ने पुलिस को बताया कि बच्चे की मां मानसिक तौर पर अस्थिर और शराबी है, जिसके पास रहने की कोई जगह नहीं है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में युवक के दावे की पुष्टि हुई है। सांताक्रूज थाने के सब-इंस्पेक्टर अभिजीत थरोट ने कहा कि पुलिस को ‘यकीन’ था कि महिला ने बच्चे को त्यागने के लिए नहीं छोड़ा है। थरोट ने कहा, ‘महिला के परिवार द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से लगता है कि वह लापरवाह और गैरजिम्मेदार प्रवृत्ति की महिला है।’

थरोट ने कहा कि महिला का बच्चे को रेस्ट्रॉन्ट में छोड़ने के पीछे एक कारण यह हो सकता है कि उसके पास बिल चुकाने के पैसे नहीं थे। पुलिस ने महिला से आगे आकर बच्चे को ले जाने की ‘अपील’ की थी और दावा किया था कि महिला के ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। थरोट ने कहा, ‘उसने रेस्ट्रॉन्ट में बियर पी और बिल नहीं चुकाया। संभवत: वह नशे में थी और उसके पास बिल भरने के पैसे नहीं थे। इसलिए वह बच्चे के बारे में भूल गई और भाग गई।’

इस दौरान थाने में बच्चे का दावा करने वाले शख्स ने अपना नाम बलजीत सिंह संधू उर्फ शाहनवाज बताया। उसके मुताबिक बच्चे की उम्र ढाई साल और नाम आफताब मेमन है और उसे छोड़ने वाली महिला का नाम रजिया है। उसके मुताबिक वह और उसकी पत्नी पिछले दो साल से बच्चे की परवरिश कर रहे हैं। बच्चे के साथ अपनी कई तस्वीरें दिखाते हुए उसने दावा किया कि रजिया 11 अक्टूबर को बच्चे को अपने साथ ले गई थी और जब उसकी पत्नी के कुछ रिश्तेदारों ने बच्चे की तस्वीर टीवी पर देखी तो उसे जानकारी दी।

सांताक्रूज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस शख्स की तस्वीरें और कॉन्टैक्ट डीटेल चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को भेज दी हैं। बच्चा अभी उनके संरक्षण में ही है और कमिटी इस शख्स के दावे की जांच करेगी। शाहनवाज ने यह भी बताया कि रजिया का पिछली शादी से भी एक बेटा है, जिसकी उम्र सात साल है। वह भी उनके साथ ही रहता है। पुलिस की जांच में ही यह पता चला कि महिला ने रेस्ट्रॉन्ट में बियरी पी थी और बिना बिल दिए चली गई थी।

शाहनवाज ने बताया, ‘रजिया की शादी 2007 में हुई थी। उसके तलाक की तारीख तो नहीं पता, लेकिन 2012 में वह किसी अन्य के साथ सूरत चली गई थी। हमें नहीं पता कि सूरत में उसने शादी की या नहीं की, लेकिन 2013 में वह आफताब के जन्म के बाद वापस आ गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वह बच्चे को लावारिस छोड़ गई। मैं और मेरी पत्नी उसके बच्चों की परवरिश कर रहे हैं।’ शाहनवाज की खुद की तीन संतान हैं।

मंगलवार को शिव महल समर गार्डन रेस्ट्रॉन्ट में बच्चे को छोड़ने वाली महिला ने अपने साथ उसे भी खाना खिलाया था और फिर रेस्ट्रॉन्ट वालों से बच्चे के पिता से मिलकर कुछ ही मिनटों में आने की बात कहकर चली गई थी। जब वह एक घंटे तक नहीं लौटी तो रेस्ट्रॉन्ट के स्टाफ ने पुलिस की खबर दी। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक महिला अब भी अपने दूसरे पति के साथ मीरा रोड पर रहती है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button