शिंजो आबे ने ‘नमस्कार’ से शुरू किया भाषण, कहा- जय इंडिया, जय जापान

अहमदाबाद। अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखने के बाद अपने भाषण की शुरुआत नमस्कार से करते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि एक मजबूत भारत, जापान के हित में है. उन्होंने कहा कि एक दिन पूरे भारत में बुलेट ट्रेन चलेगी और अगली बार जब मैं भारत आऊंगा तो बुलेट ट्रेन की खिड़कियों से भारत की सुंदरता के दर्शन करूंगा.
#WATCH Japanese PM Shinzo Abe starts his address with “Namaskar” pic.twitter.com/n6fVwFtqwM
— ANI (@ANI) September 14, 2017
आबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूरदर्शी नेता हैं और उन्होंने न्यू इंडिया का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस संकल्प में जापान को पार्टनर के रूप में चुना और हम इसका पूरी तरह समर्थन करते हैं.
Japan is committed to the scheme of ‘Make in India’ : Japanese PM Shinzo Abe pic.twitter.com/qmzuE2J8Co
— ANI (@ANI) September 14, 2017
जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान मेक इन इंडिया स्कीम के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ है. अगर भारत-जापान मिलकर काम करते हैं, कुछ भी असंभव नहीं है. आबे ने कहा कि मैं निजी तौर पर गुजरात और भारत को पसंद करता हूं. भारत के लिए जो भी हो सकेगा, मैं करूंगा. उम्मीद करता हूं कि अगली बार जब आऊंगा, तो पीएम मोदी के साथ बुलेट ट्रेन में बैठकर आऊंगा.
जापान के प्रधानमंत्री ने जय इंडिया, जय जापान के साथ अपना भाषण खत्म किया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]