शिवसेना की धमकी, आईसीसी से अलीम दार को भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से हटाया

नई दिल्ली। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज के बाकी मैचों से हटा दिया है।
अलीम आईसीसी के इलीट पैनल के अंपायर हैं। उन्होंने अभी तक इस सीरीज के तीन वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। चूंकि वह इस सीरीज के लिए इकलौते न्यूट्रल अंपायर हैं इसलिए चौथे (22 अक्टूबर) और पांचवें वनडे (25 अक्टूबर) में भी उन्हें ही अंपायर की भूमिका निभानी थी। ये वनडे क्रमश: 22 और 25 अक्टूबर को खेले जाने थे।
आईसीसी ने यह फैसला सोमवार को मुंबई में हुई घटना के बाद लिया। सोमवार को शिवसैनिकों ने बीसीसीआई के दफ्तर में जाकर दार को पांचवें और आखिरी वनडे में अंपायरिंग न करने देने की धमकी दी थी।
आईसीसी के प्रवक्ता का कहना है कि ऐसे हालात में अलीम दार से अपनी पूर्ण क्षमता के साथ परफॉर्म करने की उम्मीद करना मुश्किल होगा। इसलिए हम उन्हें इस सीरीज से हटाते हैं। नए नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]