श्रीनगर में दो मोबाइल शोरूम पर ग्रनेड से हमला

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/श्रीनगर। प्रदेश में मोबाईल नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने की साजिश के तहत आतंकियों ने आज श्रीनगर के कर्णनगर इलाके में दो मोबाईल कंपनियों के शोरूम को निशाना बनाया। आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में हालांकि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक शोरूम में लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई। आतंकियों द्वारा निशाना बनाए गए शोरुम एयरसेल और वाडाफोन के हैं।
बताया गया है कि आज सुबह 10:45 बजे कुछ संदिग्ध आतंकी वहां आए, उन लोगों ने शोरूम में काम कर रहे मोबाईल कंपनी के कर्मियों को वहां से बाहर निकलने और शोरूम खाली करने को कहा। कर्मी जैसे ही बाहर निकले, आतंकियों ने अंदर ग्रेनेड फेंके। इनसे हुए जोरदार धमाकों से पूरा इलाका दहल गया और आतंकी वहां से भाग गए।दोनों हमले 15 मिनट की अंतराल पर किए गए। पुलिस धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गई। पूरे शहर में आतंकियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर जगह जगह तलाशी ली जा रही है। गौरतलब है कि कल ही कश्मीर के प्रमुख आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहीदिन ने स्वींकार किया कि कश्मीर में मोबाइल नेटवर्क पर हमलों और हुर्रियत समर्थकों की हत्याे में उसके बागी कमांडर क्यूम नजर का हाथ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]