सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में धांधली, एसटीएफ ने 51 को किया गिरफ्तार


इनमें गैंग का सरगना ओम सहाय, 06 सालवर एवं अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ये गैंग कई अन्य परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाकर परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूल रहा था। एसटीएफ की पहले से ही इन पर नजर थी।
आज परीक्षा के दौरान अलग-अलग सेंटर्स से इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 13 मोबाइल, एडमिट कार्ड, करीब एक दर्जन पैन कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड और 15 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है। थाना कर्नलगंज में अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को राजकीय इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक-एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया। 10768 पदों पर भर्ती के लिए 763317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके लिए प्रदेश के 39 जिलों में 1670 केंद्र बनाए गए थे। सबसे ज्यादा 159 केंद्र लखनऊ में बनाए गए। यहां 74396 अभ्यर्थी परीक्षा दी।
ये हुए गिरफ्तार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]