सारा के डेब्यू पर सैफ ने कहा, ‘कोई भी पिता नहीं चाहेगा कि उसकी बेटी फिल्मों में आए’

सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रही सारा अली खान के पापा सैफ नहीं चाहते कि उनकी बेटी एक्टिंग करे. उनकी बातों से लग रहा है कि वह अपनी बेटी की इस करियर च्वाइस से ज्यादा खुश नहीं हैं.
एक बार पहले भी वह इस बारे में इशारा दे चुके हैं. अब हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बेटी के फिल्मी करियर को लेकर खुल कर बात की.
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता सारा ने एक्टिंग करियर क्यों चुना. उसने जहां से पढ़ाई की उसके बाद वह न्यूयॉर्क जाकर सेटल हो सकती थी. इस बात से मैं उसके एक्टिंग टैलेंट को कम नहीं समझ रहा हूं. बल्कि ऐसा इसलिए है क्योंकि कोई भी पिता ये नहीं चाहेगा कि उसकी बेटी या बेटा ऐसे प्रोफेशन को चुने जो स्टेबल ना हो. यह ऐसी जिंदगी है जो कोई भी मां-बाप अपने बच्चे के लिए नहीं चाहेगा’.
सैफ ने बताया कि सारा की डेब्यू फिल्म के चुनाव में उनका कोई हाथ नहीं रहा. हालांकि जब भी सारा उनसे इस बारे में बात करती है तो वह उन्हें समझाते हैं.
सारा और सुशांत की केदारनाथ को अभिषेक कपूर डायरेक्टर करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]