सुषमा ने दी कांग्रेसी नेता की पोल खोलने की धमकी, सोनिया-राहुल ने रद्द किया धरना


सुषमा स्वराज का ट्वीट
बुधवार को ट्वीट करते हुए सुषमा ने कहा, ”एक सीनियर कांग्रेस लीडर कोल स्कैम के आरोपी संतोष बागरोदिया को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट दिए जाने के लिए मुझ पर दबाव बनाया था। उस नेता का नाम मैं संसद में बताउंगा।” बता दें कि आज ललित गेट पर विदेश मंत्री संसद में अपनी सफाई पेश कर सकती हैं।
संतोष बागरोदिया राजस्थान से कांग्रेस के नेता हैं और तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। मंगलवार को कोयला घोटाले की सुनवाई करते हुए स्पेशल सीबीआई जज भरत पराशर ने समन जारी करते हुए संतोष बागरोदिया, एचसी गुप्ता और एलएस जनोती को 18 अगस्त को पेश होने के लिए कहा था। इसी के बाद बुधवार को सुषमा ने यह ट्वीट किया। बागरोदिया पर कोयला घोटाले में एएमआर आयरन एंड स्टील कंपनी को महाराष्ट्र का बंदेर कोल ब्लॉक अवैध तरीके से दिलाने का आरोप लगा है। कांग्रेस सरकार में बागरोदिया मंत्री भी रह चुके हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]