सोनिया ने थरूर को लगाई फटकार, कहा- हमेशा ऐसा करते हो

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पार्टी नेता शशि थरूर को जमकर फटकार लगाई है। वह थरूर के एक बयान के मीडिया में जाने से नाराज बताई जा रही हैं। थरूर ने मंगलवार को तथाकथित रूप से कहा था कि वह तीन शीर्ष बीजेपी नेताओं की इस्तीफे की मांग पर संसद सत्र को बाधित करने की पार्टी की योजना के पक्ष में नहीं हैं।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार को पार्टी के कुछ नेताओं के साथ मीटिंग के दौरान नाराज सोनिया ने थरूर से कहा, ‘आप हमेशा ऐसा ही करते हैं।’ हालांकि, जब तक थरूर कुछ जवाब देते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मजाकिया लहजे में कुछ बोलते हुए माहौल ठंडा कर दिया। सूत्रों के मुताबकि, सोनिया इस अंदाज में कम ही रिऐक्ट करती हैं, लेकिन पार्टी के ही कुछ नेताओं ने थरूर की सोनिया से शिकायत की और कहा था कि उन्होंने पार्टी अनुशासन तो़ड़ा है। गौरतलब है कि ललित गेट और व्यापम स्कैम पर कांग्रेस और विपक्षी दलों के भारी हंगामे की वजह से संसद में लगातार दूसरे दिन कोई कामकाज नहीं हुआ। सरकार कहती रही कि वह चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस समेत विपक्षी दल इस मांग पर अड़े रहे कि जब तक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व वसुंधरा राजे के इस्तीफे नहीं होते वे सदन नहीं चलने देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशि थरूर इसके पक्ष में नहीं बताए जा रहे थे। हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया कि किसी का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। हंगामे के बीच दो बजे दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]