स्टैंडिंग काउंसिल के पूर्व चीफ ने HC की चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

लखनऊ। लखनऊ स्थित हाइकोर्ट परिसर में मंगलवार (23 अगस्त) को एक व्यक्ति के चौथी मंजिल से गिरने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, घटना में गिरने वाले इस व्यक्ति की पहचान स्टैंडिंग काउंसिल के पूर्व चीफ रमेश पाण्डेय के रूप में हुई है. आनन-फानन में उन्हें गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही रमेश पाण्डेय चीफ स्टैंडिंग काउंसिल के पद से इस्तीफा दिया था. घटना के बाद जब वकीलों को इस बात की जानकारी लगी, तो बड़ी संख्या में वकील अस्पताल में जमा हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उन्होंने ये आतमहत्या की है या किसी ने धक्का दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वो डिप्रेशन में थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]