हरियाणा: दबंगों ने दलित का घर जलाया, 2 बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर


राजनाथ ने की सीएम से बात
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की। जानकारी के मुताबिक, राजनाथ ने सीएम से कहा है कि पीड़ित परिवार को पूरी तरह से सिक्युरिटी दी जाए। गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।
सुबह चार बजे लगाई आग
सुनपेड़ गांव फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में आता है। यहां दलित समुदाय के जितेंद्र की फैमिली भी रहती है। मंगलवार सुबह करीब चार बजे जब यह फैमिली सो रही थी। तभी कुछ लोगों ने घर में आग लगा दी। हमलावरों ने मेन गेट पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, इसके बाद खिड़की के अंदर से पेट्रोल कमरे में फेंका। चीखने की आवाज सुनकर लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन वे भाग नहीं पाए। घटना में जितेंद्र का पांच साल का बेटा और एक साल की बेटी बुरी तरह झुलस गए। उन्हें दिल्ली ले जाया गया। वहां सफदरजंग अस्पताल में दोनों बच्चों की मौत हो गई। जितेंद्र और उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची हुई है, जांच जारी है
गांव में तनाव
घटना की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया। खबर लिखे जाने तक गांव में तनाव बना हुआ था। पुलिस के मुताबिक, गांव के कुछ दबंगों और दलितों के बीच पुरानी रंजिश है। पिछले साल 5 अक्टूबर को गांव के दूसरे समुदाय के 3 लोगों की हत्या हुई थी। इसका आरोप दलित समुदाय पर लगा था। एक साल से गांव में पुलिस तैनात थी। मंगलवार को हुई घटना को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की राहत देने का एलान किया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]