अखिलेश ने मंत्रिमंडल में किया बदलाव, 8 मंत्री हटाए

ministersतहलका एक्सप्रेस

लखनऊ। पार्टी की छवि खराब करने वाले नेताओं से किनारा करने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यूपी की एसपी सरकार ने मंत्रिमंडल ने फेरबदल किया है। राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर 5 कैबिनेट तथा 3 राज्य मंत्रियों को पदमुक्त किया है। सीएम का कहना है कि 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की क्लीन इमेज के नाम पर वोट मिला था, जिसे बनाए रखना बेहद जरूरी है।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर स्टाम्प और न्यायशुल्क पंजीयन व नागरिक सुरक्षा मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण और विकलांग कल्याण मंत्री अम्बिका चौधरी, वस्त्र उद्योग और रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया, खादी और ग्रामोद्योग मंत्री नारद राय, प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकान्त ओझा, राज्यमंत्री प्राविधिक शिक्षा मंत्री आलोक कुमार शाक्य, राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा मंत्री योगेश प्रताप सिंह और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भगवत शरण गंगवार को मंत्री पद से मुक्त कर दिया है।

राज्यपाल ने पदमुक्त किए गए मंत्रियों के विभागों का कार्य अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आवंटित कर दिया है। इसके अतिरिक्त नाईक ने मुख्यमंत्री के दूसरे प्रस्ताव पर चिकित्सा और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री अहमद हसन, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण और सैनिक कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद, उद्यान खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पारस नाथ यादव, बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी, परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, होमगार्ड्स प्रांतीय रक्षक दल मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’, मत्स्य सार्वजनिक उद्यम मंत्री इकलाब महमूद और माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली को आवंटित विभाग से हटाकर उनके विभागों का कार्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अतिरिक्त प्रभार के रूप में आवंटित कर दिया है।

उक्त मंत्री बिना विभाग के अपने पद पर बने रहेंगे। राज्यपाल राम नाईक नए मंत्रियों को 31 अक्टूबर, 2015 शनिवार सुबह 10.30 पर राजभवन में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button