अगवा हुए विमान के सभी लोग रिहा, अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर

afriqiyah_airwaysमाल्टा। लीबिया का एक घरेलू विमान अगवा कर लिया गया है। रॉयटर्स के अनुसार, शुक्रवार को 118 लोगों को लेकर जा रहा राजकीय अफरीकिया एयरवेज का एयरबस ए320 अगवा कर माल्‍टा में उतारा गया। दो अपहरणकर्ताओं ने विमान उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि कई दौर की बातचीत के बाद सभी 111 यात्रियों व क्रू को रिहा कर दिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने सरेंडर किया है जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। माल्‍टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्‍कट ने ट्वीट किया था, ”लीबिया के एक घरेलू विमान को संभावित अपहरण के बाद माल्‍टा डायवर्ट किए जाने की सूचना मिली है। सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियां की गई हैं।”माल्‍टा के पीएम ने बताया कि लीबिया की यह फ्लाइट साभा से त्रिपोली जा रही थी। उन्‍होंने कहा कि विमान में 111 यात्री सवार थे जिनमें 82 पुरुष, 28 महिलाएं और एक नवजात शामिल है।

विमान के पायलट ने त्रिपाेली के ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि विमान को अगवा करने के बाद उसे वहां लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई। अपहरणकर्ताओं ने विमान के क्रू को बताया कि वह गद्दाफी समर्थक है। दोनों अपहरणकर्ताओं से बातचीत की जा रही है।

Joseph Muscat

@JosephMuscat_JM

65 passengers released so far.

माल्‍टा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सारी उड़ानें कटनिया के पलरेमो की तरफ डायवर्ट कर दी गई हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button