अनलॉक-5 के पहले दिन शेयर बाजार में दिखा जबरदस्त उछाल, ये रहा महान शेयरों का हाल

अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आर्थिक गतिविधियों में और ढील मिलने से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखा गया।बीएसई का सेंसेक्स 342.27 अंक की बढ़त के साथ 38,410.20 अंक पर खुला और पहले घंटे के कारोबार में 540 अंक से अधिक उछलकर 38,609.19 अंक पर पहुँच गया।

एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 466.26 अंक या 1.22 प्रतिशत के लाभ से 38,534.19 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.45 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,376 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116.90 अंक की मजबूती के साथ 11,364.45 अंक पर खुला और लगभग 150 अंक से अधिक की बढ़त बनाता हुआ 11,398.95 अंक पर पहुँच गया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button