अपराध को रोकने के लिए कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों की क्लास ली :

  • राजधानी लखनऊ में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली है।
  • उन्होंने क्राइम कंट्रोल के लिए सख्त निर्देश दिए और लापरवाह पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
  • अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन सभागार में रविवार सुबह क्राइम मीटिंग की।
  • इस मीटिंग में पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
  • अपराध नियंत्रण में फेल आशियाना इंस्पेक्टर संजय राय को कमिश्नर ने जमकर लताड़ लगाई।
  • थाना प्रभारी आशियाना को लूट का खुलासा न कर पाने के चलते चेतावनी दी गई है।
  • कमिश्नर ने गोमती नगर, मडिय़ांव, जानकीपुरम, महानगर, अलीगंज सहित कई थानेदारों के क्राइम कंट्रोल को लेकर पेच कसे।
  • उन्होंने वांछितों की गिरफ्तारी नहीं होने, लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जताई।
  • साथ ही घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर जमकर क्लास ली।
  • उन्होंने वांछितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और लंबित विवेचाओं का शीघ्रता से निस्तारण करने के आदेश दिए।

    कमिश्नर ने चिनहट और विभूतिखण्ड थानेदार की तारीफ भी की:-

  • मीटिंग में जहां एक ओर कई थानेदारों की क्लास ली गयी, वहीं चिनहट और विभूतिखण्ड थानेदार की तारीफ भी की है।
  • बता दें कि हाल ही में चिनहट और विभूतिखंड में वाहन चोरों के सबसे बड़े नेटवर्क के अलावा शराब तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था।
  • इसके अलावा दक्षिणी पश्चिमी और मध्य जोन की बैठक भी की गई।
  • जिसमें पुलिस आयुक्त ने अनसुलझी वारदातों पर सवाल जवाब किये।
  • बैठक में पुलिस कमिश्नर ने आगामी त्यौहारों के चलते खास सतर्कता बरतने, अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने, सडक़ पर गश्त की व्यवस्था दुरुस्त करने, पुलिस की जनता के बीच सक्रियता बढ़ाने और कार्यवाही करने, वाहन चेकिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
  • कमिश्नर के तेवर देखकर थानेदारों के होश उड़े हुए हैं। कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के कई मूलमंत्र भी बताये।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button