अफगान एयरफोर्स की पहली महिला पायलट ने US से मांगी शरण

rehmaniवॉशिंगटन। अफगानिस्तान एयरफोर्स की पहली महिला पायलट ने अपनी जान को खतरा होने की वजह से अमेरिका से शरण मांगी है। कैप्टन निलोफर रहमानी साल 2013 में खबरों में आईं थीं। उन्होंने अपने परिवार का विरोध कर टेक्सस में पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम जॉइन किया था।

वह कई बार जान से मारने की धमकी मिलने के बावजूद अपने फैसले पर अडिग रहीं और ट्रेनिंग पूरी की। लेकिन अब निलोफर का कहना है कि उनके देश में स्थितियां दिनोंदिन बदतर होती जा रही हैं और अब उनके पास शरण मांगने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

निलोफर ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को कहा, ‘मैं अपने देश के लिए उड़ना पसंद करूंगी, मैं हमेशा यही करना चाहती थी. लेकिन मुझे अपनी जान जाने का डर है।’ निलोफर ने कहा कि अगर उन्हें शरण मिल जाती है तो भी वह यूएस एयरफोर्स के साथ या फिर कमर्शियल पायलट के तौर पर प्लेन उड़ाना जारी रखेंगी। बता दें कि रहमानी को यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के इंटरनैशनल वीमिन ऑफ करेज अवॉर्ड 2015 से नवाजा जा चुका है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button