अब बिन छूए भी बजा सकेंगे मंदिर की घंटी, UP के अतुल जैन ने किया अविष्कार

without touching temple bell played : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के अतुल जैन के चर्चे आज चारों तरफ हो रहे है

  • कोरोना काल मे हापुड़ के रहने वाले अतुल जैन ने एक घंटी का अविष्कार किया
  • जिसे एक सेंसर के मदद से बिना हाथ लगाए ही बजाया जा सकता है
  • श्री महावीर हनुमान मंदिर में अतुल जैन ने इस घण्टी को लगाया है ।

 without touching temple bell played

  • कोरोना काल में बंदिशें भले ही हट रही हैं, लेकिन सावधानी भी बहुत ही जरूरी  है ।
  • कोरोना वाइरस से थोड़ी राहत के बाद  मंदिरों में भी अब श्रद्धालु की भीड़ आने लगी है
  • लोग शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंदिर में भगवान के दर्शन कर रहे हैं,
  • थोड़ी सी लापरवाही ही श्रद्धालुओं पर भारी पड़ सकती है
  • अतुल जैन ने मंदिर की घंटी से फैल सकने वाले संक्रमण से बचाव का समाधान खोज निकाला।
  • अतुल जैन ने बिना छूए बजने वाली घंटी तैयार की है,
  • इस घंटी को चंडी रोड स्थित श्री महावीर हनुमान मंदिर में लगाया गया है
  • सेंसर के लेस ये घण्टी हाथ का इशारा मिलते ही बजने लगती है
  • हापुड़ के मोहल्ला चायकमाल निवासी अतुल जैन मात्र 10वीं पास हैं
  • और विदेशों में   लगने वाली प्रदर्शनियों में माल बेचते हैं।
  • समाज सेवा के कार्यो में भी अतुल जैन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं
  • अतुल बताते हैं कि कोरोना महामारी के बाद मंदिरों को जब खोला गया
  • तो मंदिर की घण्टी से श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण न हो कपड़ा लपेट दिया गया
  •   अतुल ने बताया बिना घंटा बजाए मंदिरों में शांति नहीं मिलती थी
  • और लॉक डाउन में अतुल जैन इस काम मे लग गए
  • एक-एक सामान को इकट्ठा किया डेढ़ महीने की मेहनत
  • करीब 12 हजार की लागत से अतुल जैन ने यह अविष्कार कर दिया अब लोग मंदिर में आते हैं
  • और बिना छुए ही घंटी को बजाते हैं और धर्म लाभ लेते हैं ।
  • बनाई गई इस घंटी को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे है
  • अतुल ने बताया के दिल्ली व बरेली के दो मंदिरों में भी मेरे द्वारा इसी तरह की घण्टी लगाई गई है
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button