अमेठी : कोतवाली पुलिस ने विदेश में रह रहे युवक का शांति भंग में किया चालान

Kotwali police challans young man breach of peace : कोतवाली पुलिस पर एक गांव निवासी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवक पिछले चार वर्षों से विदेश में रह रहा है फिर भी कोतवाली पुलिस को उससे शांति भंग का खतरा कैसे हो गया। इसी क्रम में पीड़ित परिवार ने बताया कि चौकी बहादुरपुर पुलिस ने लगभग 10-12 दिन पहले सम्मन लेकर आई और विदेश में रह रहे युवक की तिलोई तहसील से जमानत कराने का संदेशा देकर चली गई।

Kotwali police challans young man breach of peace :

  • कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा खरौली के गांव पूरे दढियारा निवासी किशन लाल ने बताया कि
  • छोटा भाई अभिषेक कुमार पुत्र साहबदीन पिछले चार साल से विदेश में रह रहा है।
  • उन्होंने कोतवाली पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए बताया कि
  • मेरा छोटा भाई अभिषेक कुमार विदेश में है
  • फिर भी उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया।
  • परिजनों ने बताया कि नोटिस रिसीव कराने आए सिपाही से कहा कि
  • भैया अभिषेक यहां नहीं चार साल पहले से विदेश में है
  • जांच कर लो फिर भी सिपाही ने नोटिस रिसीव कराकर चला गया।
  • पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि 27 अगस्त को तहसील तिलोई में अधिवक्ता के जरिए
  • जमानत के कागजात जमा कर पुलिस ली प्रताड़ना को झेल रहा हूं।
  • पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज परिजनों का कहना था कि पुलिस के हर गांव में पुलिस के एजेंट हैं
  • और उनके कहने पर जिसका नाम बता दिया जाता है उसका सीआरपीसी की धारा 107/16 में चालान कर दिया जाता है।
  • उन्होंने बताया कि 10-12 दिन पहले चौकी बहादुरपुर से पुलिस आई थी
  • और बताया कि अभिषेक कुमार का सम्मन है जिन्हें शांतिभंग में पाबंद किया गया है
  • उनका जाकर तहसील तिलोई से जमानत करवा लेना।
  • इस मामले में जब प्रभारी सीओ तिलोई अर्पित कपूर से बात किया गया
  • तो जवाब देने से कतराते रहे।
  • सीओ का कहना था कि हम आज हम छुट्टी लेकर अस्पताल में है किसी और से बात कर लें।
  • #Kotwali #police #challans #young #breach #peace

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button