अमेरिकी शो में प्रियंका के बयान पर मचा था विवाद

अमेरिकी टीवी सीरियल ‘क्वांटिको’ में इंडियन नेशनलिस्ट को आतंकी कहकर विवादों में फंसी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने गायक निक जोनस  उनके परिवार के सदस्यों के साथ 4 जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस मनाया ऐसी अपुष्ट सूचनाएं हैं कि प्रियंका  निक के प्रेम संबंध हैंवेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, निक  प्रियंका ने निक के भाई जो  उनकी मंगेतर के साथ यहां साइकिल चलाई इसके बाद बुधवार को प्रियंका आतिशबाजी देखने के लिए परिवार की व्यक्तिगत छत पर चढ़ीं

निक ने अपने बड़े भाई की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “परंपरा जारी है” उनके छोटा भाई फ्रेकी भी फोटो फ्रेम का भाग थे प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कहा, “अमेरिका को 4 जुलाई की बधाई ”

यह पहली बार नहीं है, जब वह निक के परिवार से मिली हों इससे पहले पिछले महीने प्रियंका न्यू जर्सी में निक की चचेरी बहन रेचल तम्बुरेली की विवाह में गईं थीं

:

इससे पहले अने संगीत प्रोग्राम का एक वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया क्लिप के साथ उन्होंने ‘हिम’ लिखा  दिल के आकार की आंखों वाले इमोजी को भी डाला है वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, ब्राजील में शनिवार को मंच पर जोनस की प्रस्तुति देखते समय 35 वर्षीय अभिनेत्री ने संसार को जाहिर कर दिया कि वह गायक की प्रस्तुति के संबंध में क्या सोचती हैं

जैसा कि दोनों ने इस हफ्ते की आरंभ में अपने संबंध को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक रूप से स्वीकार किया, ‘चेन्स’ गीत के गायक ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका का हंसते हुए, मुस्कुराते हुए वीडियो साझा किया  दिल के आकार की आंखों वाले इमोजी को भी डाला उन्होंने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हर’प्रियंका हाल ही में मां मधु चोपड़ा से जोनस को मिलवाने के लिए गायक के साथ मुंबई आई थीं इस जोड़े के एक करीबी सूत्र ने ‘पीपुल डॉट कॉम’ को बताया कि वे दोनों बेहद खुश हैं  दोनों का रिश्ता गहराता जा रहा है

अने टेलीविजन धारावाहिक ‘क्वांटिको’ की उस कड़ी के लिए माफी मांगी है, जिसमें कुछ हिंदुस्तानियों को आतंकियों के रूप में दिखाया गया है एलेक्स पेरिस की किरदार निभा रहीं प्रियंका इस कड़ी में आतंकवाद-रोधी ऑफिसर के रूप में भारत-पाकिस्तान शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले पाक को निशाना बनाने के लिए मैनहट्टन में कुछ हिंदुस्तानियों द्वारा परमाणु हमले की योजना को नाकाम करती हैं इस कड़ी के लिए उन्हें इंडियन प्रशंसकों से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा

:

वहीं, प्रियंका ने इस मामले पर रविवार को ट्वीट किया, “क्वांटिको के इस हालिया एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है जिसके लिए मुझे बहुत दुख है  मैं माफी चाहती हूं मेरा इरादा कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था मुझे इंडियन होने पर गर्व है  ये कभी नहीं बदलेगा ”

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द ब्लड ऑफ रोमियो’ शीर्षक वाला एपिसोड एक जून को प्रसारित हुआ था एफबीआई एजेंट के रूप में प्रियंका भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले सम्मेलन से कुछ ही दिन पहले इस योजना को नाकाम कर देती हैं

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button