अयोध्या: राम मंदिर परिसर से हिरासत में लिए गए एक मुस्लिम सहित तीन संदिग्ध नेपाली

ayodhya_14तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि
अयोध्या/लखनऊ। अयोध्या के राम मंदिर से शुक्रवार की सुबह तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीनों ही नेपाल के रहने वाले थे। इनमें से एक मुस्लिम युवक था, जो चंदन-टीका लगाकर मंदिर में एंट्री लिया था। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है और नेपाल पुलिस से उनका वैरिफ़िकेशन किया जा रहा है। इस बीच एटीएस, एसटीएफ, होम मिनिस्ट्री और डीजीपी को भी इस बाबत इन्फॉर्म कर दिया गया है और मंदिर परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
नेपाल से आए तीन युवक शुक्रवार की सुबह राम मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधियों में देखे गए। उनके ऊपर शक होने पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की तो वे पहले इधर-उधर की बात करने लगे। तीन लोगों में मुस्लिम युवक का नाम साफिक है वहीं दूसरे दो लोगों की पहचान रामप्रसाद और तुलसीराम के रूप में हुई है। हिरासत में लिए गए इन तीनों संदिग्‍ध व्यक्तियों को पुलिस आतंकियों से जुड़ा मान रही है।
तीन संदिग्ध के पकड़े जाने के बाद मंदिर परिसर के रेड, येलो और ग्रीन तीनों जोन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहां सादी वर्दी में पुलिस लगाकर मंदिर के एंट्री गेट पर अतिरिक्त जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस इस मामले में गोपनियता बरत रही है और तीनों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यूपी-नेपाल बॉर्डर पर आईएसआई की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए इस मामले में विशेष सतर्कता बरतते हुए जांच की जा रही है।
अयोध्या में आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर आईबी ने हाल में हाई अलर्ट जारी किया है। बताते चलें कि 5 जुलाई 2005 को भी पाकिस्तान के कुछ उग्रवादी मंदिर परिसर के अंदर तक पहुंच गए थे। बाद में कुछ अर्धसैनिक बलों ने उन्हें मार गिराया था। वहीं, खुफिया एजेंसी ने करीब 150 संदिग्‍ध लोगों के स्कैच जारी किए हैं। अयोध्या में सावन झूला मेला भी चल रहा है, जिसमें रोजाना करीब दो से ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस सभी संदिग्‍ध लोगों पर नजर रखे हुए।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button