अयोध्या- हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा के बाद पीएम मोदी ने आरती में डाले थे इतने रुपए….

Hanumangarhi temple worship PM Modi money Aarti Ayodhya:- अयोध्या. राम जन्मभूमि मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या पहुंचे थे।

Hanumangarhi temple worship PM Modi money Aarti Ayodhya

Hanumangarhi temple :-

शिलान्यास और रामलला का दर्शन करने से पहले वे हनुमानगढ़ी मंदिर गए। यहां पर उन्होंने बजरंगबली की आरती की और परिक्रमा भी किया।

सनातन परंपरा के अनुसार आरती के बाद द्रव्य का दान किया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस परंपरा को निभाया और अपनी जेब से एक नोट निकालकर आरती की थाली में रख दिए।

Hanumangarhi temple worship PM Modi money Aarti Ayodhya

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का पूरे देश में टीवी चैनलों के माध्यम से लाइव प्रसारण हो रहा था।

सबने पीएम मोदी को जेब से नोट निकालकर आरती की थाली में रखते हुए देखा था।

हर कोई जानना चाहता है कि आखिर पीएम मोदी ने कितने रुपए के नोट थाली में रखे थे।

हनुमानगढ़ी मंदिर के पुरोहितों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दो हजार रुपए के नोट आरती में चढ़ाए थे।

हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या में सरयू तट के पास है।

बताया जाता है कि यह मंदिर दसवीं शताब्दी का है। यहां पर परंपरा है कि जो भी रामलला के दर्शन करने आता है,

पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए चांदी का कलश (कुंभ) लेकर आए थे जिसे उन्होंने दान किया
  • वह पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली की दर्शन करता है।
  • पीएम मोदी ने भी इस परंपरा को निभाया
  • इसके बाद ही रामलला का दर्शन करने के लिए श्री राम जन्मभूमि गए।
  • यहां जाने के बाद पीएम मोदी ने रामलला का दर्शन किया और पूजा भी की।
  • उन्होंने भगवान राम के सामने साष्टांग दडंवत प्रणाम किया।
  • इसके बाद पारिजाता के पौधे का रोपण किया।
  • इसे एक दैविक वृक्ष माना जाता है।
  • इन सब के पाश्चात पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए यजमान के रूप में बैठे
  • शुभ मुहूर्त में राम मंदिर का बुधवार को शिलान्यास हो गया।
  • पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए चांदी का कलश (कुंभ) लेकर आए थे,
  • जिसे उन्होंने दान किया।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button