अलीगढ़ के थाना खेर क्षेत्र में जनवरी में हुई हत्या का पुलिस ने आज किया खुलासा

 Police today revealed the murder  police station Kher area : अलीगढ़ के थाना खैर के क्षेत्र में जनवरी में एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया मुकदमा जानलेवा हमला का था। पुलिस ने जब उसकी विवेचना की तो मुकदमा कुछ संदिग्ध पाया संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने उसकी जांच गहराई से करना शुरू किया सामने आया।

 Police today revealed the murder police station Kher area

  • इगलास की रहने वाली बबीता नाम की महिला से नाजायज संबंधों को छुपाने के लिए बबीता की की गई थी
  • हत्या हत्या करने के बाद उसको मथुरा के राया थाना क्षेत्र के पास एक नहर के
  • पास बोरे में बंद कर के उसकी लाश फेंक दी गई थी
  • पुलिस ने वह डेड बॉडी रिकवर कर दिए डीएनए के लिए कुछ नमूने फॉरेंसिक डिपार्टमेंट भेजे हैं
  • मुकदमा में दवा बनाने के लिए आरोपियों ने थाना खैर में 307 का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था
  • जो पुलिस उस उलझ के रह जाए और आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई
  • पुलिस फर्जी मुकदमे की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने आज केस का खुलासा करते हुए बताया कि
  • इसमें कुल 9 आरोपी है पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
  • बाकी छह की तलाश जारी है महिला सब की शिनाख्त उसके भाई सत्यपाल सिंह से कपड़े और फोटो के आधार पर करली गई है
  • उसने बताया कि उसकी बहन बबीता उर्फ कल्लो ही है
  • जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जनवरी में दर्ज करा दी गई थी
  • घर वालों को भी उम्मीद नहीं थी कि उसकी हत्या कर दी गई है
  • और उस को छुपाने के लिए आरोपी ने अपने पैर में गोली मरवा कर बबीता के चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था
  • जिससे कभी राज पास हो तो क्रॉस एफ आई आर को लेकर दबाव बनाया जा सके
  •  #Police #today #revealed #murder  #police #station #Kher
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button