अविश्वास प्रस्ताव LIVE: राहुल बोले-चौकीदार नहीं भागीदार हैं पीएम, मोदी मुझसे आंख नहीं मिला पा रहे

पीएम मोदी से उनके पास जाकर गले मिले राहुल, पीएम मोदी ने कान में कही कुछ बात

संसद में अविश्वास प्रस्ताव LIVE: मोदी सरकार के खिलाफ संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है और चर्चा के बाद वोटिंग होगी. सरकार की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है तो वहीं विपक्ष का भरोसा है कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार को संसद में बेनकाब करने का मौका मिलेगा. अविश्वास प्रस्ताव में सभी पार्टियों के बोलने का समय तय कर दिया गया है. संख्या के हिसाब से पार्टियों के समय तय हुए हैं. बीजेपी को सबसे ज्यादा 3 घंटे और 33 मिनट बोलने का समय मिला जबकि कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया गया है. अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें.

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर LIVE UPDATES पढ़ें-

02.07 PM: राहुल गांधी भाषण के बाद पीएम मोदी की सीट पर जाकर उनसे गले मिले. पीएम मोदी ने हस्ते हुए राहुल गांधी से हाथ भी मिलाया और उनसे कान में कुछ बात कही.

02.05 PM: पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे धर्म का मतलब समझाया है. आपके लिए मैं पप्पू हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता- राहुल गांधी

02.02 PM: जब आपके मैं अंदर गया तो मोदी जी आपके सांसद बोले की मैं बहुत अच्छा बोला. मोदी और अमित शाह सत्ता छोड़ना नहीं चाहते. अकाली दल की नेता मेरी तरफ देखकर मुस्कुरा रही थीं- राहुल

01.59 PM: पीएम का फर्ज बनता है कि वह देश को अपने दिल की बात बताएं. आज किसी व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि आंबेडकर जी के संविधान पर हमला होता है. मोदी के मंत्री हत्या करने वालों के गले में माला डालते हैं- राहुल गांधी

01.57 PM: देश में कमजोर आदीवासी और दलित कुचले जा रहे हैं लेकिन पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. भीड़ा हिंसा पर उतर आई है. पीएम कुछ नहीं बोलते- राहुल

01.53 PM: एमएसपी को लेकर मोदी जी ने नया जुमला दिया है. बाहर देशों में बोला जाता है कि हिंदुस्तान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सरकार महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रही है. यहां गैंगरेप और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है- राहुल गांधी

01.52 PM: राहुल गांधी ने फिर बोलना शुरू किया.

01.45 PM: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी ने कहा है कि अगर आपने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम लिया है तो आपको उनको भी बोलने देना चाहिए.  आपतो सीधे आरोप नहीं लगाने चाहिए. राहुन ने राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने का आऱोप लगाया है.

01.38 PM: सिर्फ आठ मिनट के लिए सदन स्थगित की गई है.

01.36 PM: राहुल के बयान पर बीजेपी ने सबूत देने की मांग की है. लोकसभा स्पीकर ने सदन को 1.45 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

01.34 PM: बीच में राहुल ने स्पीकर को टोका और बैठने के लिए कहा. राहुल ने कहा- आप डरो मत

01.33 PM: पीएम मोदी बिना किसी एजेंडे के चीन जाते हैं. ढाई लाख सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया है मोदी जी ने. किसानों मांगता रह गया- राहुल गांधी

01.30 PM: पीएम मोदी सदन में मुझसे आंख नहीं मिला रहे हैं. इधर उधर देख रहे हैं.  पीएम मोदी ने सेैनिकों को धोखा दिया है. डोकलाम पर चीन के राष्ट्रपति से कोई बात नहीं की. ये एक सच्चाई है इसे झुठलाया नहीं जा सकता- राहुल गांधी

01.27 PM: राहुल के बयान के बाद सरकार ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर उठाया. अनंत कुमार ने सदन में बहस करने के नियमों का हवाला दिया है. अनंत कुमार ने कहा है कि राहुल बिना नोटिस के किसी पर आरोप नहीं लगा सकते.

01.22 PM: मोदी की मार्केटिंग में बिजनेसमैन हजारों करोड़ रुपए पैसा लगाते हैं. HAL से सौदा क्यों लिया गया? मोदी जवाब दें- राहुल गांधी

01.20 PM: राफेल डील पर राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि जादू से राफेल जहाज का दाम 1600 करोड़ रुपए हो गया. मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से इसपर बात की थी. पीएम के दबाव में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झट बोला है.

01.17 PM: राहुल ने सदन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह का मुद्दा उठाया. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया औऱ स्पीकर ने कहा कि आप बाहर के किसी शख्स का नाम सदन में नहीं ले सकते.

01.15 PM: पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों को बर्बाद कर दिया है. छोटे दुकानदारों के बारे में इन्होंने कुछ नहीं सोचा. इन लोगों के लिए पीएम मोदी के दिल में जगह नहीं है. ये सिर्फ सूट-बूट की सरकार है- राहुल गांधी

01.13 PM: पता नहीं पीएम के पास कहां से मैसेज आया और उन्होंने नोटबंदी लागू कर दी. आज देश का हर तबका परेशान है. पीएम के जुमलों से युवा और किसान सभी परेशान हैं- राहुल गांधी

01.11 PM: लोकसभा में बोल रहे है राहुल गांधी, कहा 15 लाख रुपए औऱ रोजगार देने का वादा सिर्फ जुमला है. पीएम के शब्द का मतलब होना चाहिए- राहुल गांधी

बीजेपी के राकेश सिंह का भाषण

01.01 PM: बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव हैं. इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव के जरिए अपनी सरकार के कामों को भी गिना रही है.

12.57 PM: एमपी बिमारु राज्यों की श्रेणी से बाहर निकल गया है- राकेश सिंह

12.55 PM: मध्य प्रदेश में पिछले 14 सालों से शानदार विकास हुआ है. पहले एमपी में कृषि विकास दर 3 फीसदी होती थी अब 20 फीसदी है. 200 मेगावाट से 18000 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है- राकेश सिंह

12.51 PM: मोदी सरकार में राज्यों का तेज़ी से विकास हो रहा है. इस सरकार ने जय जवान जय किसान के नारे को साकार किया- राकेश सिंह

12.46 PM: एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में लिखी गई विकास की नई इबारत. राजस्थान में सड़कों का विस्तार हुआ और इसपर 24,500 करोड़ रुपए खर्च हुए. मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ का बजट बढ़ाकर 83,179 करोड़ रुपए किया. छत्तीसगढ़ में प्रति-व्यक्ति आय 13,000 रुपए से बढ़कर 92,000 रुपए पर पहुंची- राकेश सिंह

12.44 PM: जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वो चार सालों में किया, 2019 में मोदी सरकार बनने जा रही है- राकेश सिंह

12.42 PM: इस्लामिक देश यूएई में मंदिर बनाने की इजाजत मिल रही है, ऐसे भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है. डोकलाम जैसे विवाद के बाद जब दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट जाती हैं, पाकिस्तान के खिलाफ सेना सर्जिकल स्ट्राइक करके आती है. मोदी के लिए प्रोटोकॉल तोड़ते हैं विदेशों के नेता- राकेश सिंह

12.40 PM: कांग्रेस के समय में एक दिन में 12 किलोमीटर सड़कें बना करती थीं, अब हर दिन 27 किलोमीटर सड़कें बना करती हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में ये सब संभव हुआ- राकेश सिंह

12.35 PM: कांग्रेस के राज में पहले फाइलें अटकती थीं फिर लटकती थीं और फिर भटकती थीं जिनके पीछे विशेष कारण होते थे- राकेश सिंह

12.30 PM: कांग्रेस को गरीबों की कोई चिंता नहीं है. उज्जवला योजना से 4.78 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है. इतिहास में पहली बार हुआ है कि लक्ष्य से पहले काम पूरा हुआ है- राकेश सिंह

12.26 PM: मनमोहन ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है. लेकिन अब  देश के संसाधनों पर पहला हक गरीब जनता का है. पीएम मोदी की वजह से आज गरीबों के चेहरे पर खुशी है. आज लोगों को जीवन में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं. मोदी सरकार ने जाति धर्म से उठकर जरुरतमंदों को सहारा दिया है- राकेश सिंह

12.22 PM: साल 2019 में विजय यात्रा को रोकने की कोशिश हो रही है. गांधी परिवार के कारण खडगे जी कर्नाटक में मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. कांग्रेस के सभी घोटाले देश पर एक कलंक की तरह हैं- राकेश सिंह

12.20 PM: कांग्रेस के साथ जाने से कुमारस्वामी ने जहर का घूंट पिया है. हमने कुछ दिनों पहले उन्हें रोता देखा है. टीडीपी के जयदेव गल्ला जी श्रापित हो गए हैं, क्योंकि वह कांग्रेस के साथ हैं. ऐसे दल अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं जो एक दूसरे के खिलाफ रहे हैं- राकेश सिंह

12.15 PM: लोकतंत्र का मतलब सरकार नहीं है. दूसरों का गला घोंटना भी लोकतंत्र नहीं है. टीडीपी की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोई ठोस वजह नहीं है. बिना कारण विश्वसनीय वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है- राकेश सिंह

12.11 PM: अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की तरफ से पहला भाषण राकेश सिंह दे रहे हैं. राकेश सिंह मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं और जबलपुर से सांसद हैं. मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं, इसलिए उन्हें मौका दिया गया है.

12.05 PM: बता दें कि शिवसेना सदन में भी मौजूद नहीं है. शिवसेना ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. सांसदों को बिना उद्धव की जानकारी के व्हिप जारी किया गया था.

टीडीपी ने क्या कहा है?

12.03 PM: सरकार किसान सेस, शिक्षा सेस वगैराह से खूब कमा रही है लेकिन सरकार को एक पैसा नहीं दे रही, हम नागरिक के लिए 15 लाख नहीं सिर्फ उनका हक मांग रहे हैं-

11.59 AM: मोदी सरकार मूर्तियों पर ज्यादा पैसा खर्च कर रही है. गुजरात में सरदार पटेल के लिए जितना पैसा दिया जा रहा है उससे कम पैसा आंध्र की राजधानी अमरावती के लिए दिया जा रहा है- टीडीपी

11.57 AM: विकास के मामले में आंध्र प्रदेश बहुत पिछड़ गया है. केंद्र सरकार ने विकास के नाम पर आंध्र प्रदेश को सिर्फ पांच हजार करोड़ रुपए दिए हैं- टीडीपी

11.53 AM: आंध्र प्रदेश के लिए जो परियोजनाओं लाने की बात की गई थी, उसके लिए भी सरकार ने कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं. सराकर अपने सभी वादे भूल गई है- टीडीपी

11.50 AM: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए टीडीपी को सिर्फ 13 मिनट का वक्त दिया गया था, लेकिन टीडीपी के गल्ला करीब 45 मिनट से बोल रहे हैं. इसको लेकर सदन में मौजूद कुछ पार्टियां विरोध कर रही हैं.

11.45 AM: आंध्र प्रदेश के साथ बुंदेलखंड से भी ज्यादा भेदभाव किया गया है. आंध्र को संसाधन नहीं दिए गए जिनकी जरुरत राज्य की जनता को थी- गल्ला

11.42 AM: आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज का आज भी इंतजार है. आंध्र को विशेष राज्य के दर्जे का दावा मोदी सरकार भूल गई है. आंध्र प्रदेश को बजट में भी एक भी पैसा नहीं दिया गया- गल्ला

11.38 AM: गल्ला ने कहा है कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी का हाल वैसा ही होगा जैसा कांग्रेस का होगा. हम मोदी सरकार को श्राप दे रहे हैं. पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन कर्नाटक में जनार्दन रेड्डी और उनके लोगों को टिकट दिया गया है.

11.36 AM: इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर जेडीयू मोदी सरकार के साथ है. आपको बता दें कि नीतीश भी बिहार को स्पेशल राज्य के दर्जे की मांग करते रहे हैं.

11.33 AM: गल्ला ने पीएम मोदी को याद दिलाते हुए कहा कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी आपने रैली करके आंध्र को स्पेशल स्टेटस देने का वादा किया था. लेकिन वह वादा आपने आजतक पूरा नहीं किया है.  क्या आपके वादों में कोई ताकत नहीं है.

11.30 AM:  टीडीपी के सांसदों ने लोकसभा मे बालाजी भगवान की तस्वीर दिखाई है.गल्ला ने कहा कि तेलंगाना को ज्यादा राजस्व दिया जा रहा है, बंटवारे के बाद हमारे साथ न्याय नहीं हुआ.गल्ला के इस भाषण के बीच टीआरएस के सांसदों ने हंगामा भी किया.

11.22 AM: टीडीपी ने कहा कि कई वजहों से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इसमें भेदभाव, विश्वास की कमी, प्राथमिकता की कमी जैसी कई वजह शामिल हैं. उन्होंन कहा है कि वादों को पूरा नहीं करना हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा है.

11.18 AM: टीडीपी का कहना है कि राज्य बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश का आर्थिक नुकसान हुआ है. केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश की कोई मदद नहीं की. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं दिया गया.

11.15 AM: टीडीपी ने कहा है कि मोदी सरकार के कारण चुनौतियां पैदा हुई हैं. सरकार ने हमारे साथ अन्याय किया है. आंध्र प्रदेश पर लोन थोप दिया गया है. आंध्र प्रदेश बहुत मुश्किल में है. टीडीपी के भाषण के बीच टीआरएस के सांसद हंगामा कर रहे हैं.

11.11 AM: टीडीपी के जयदेव गल्ला ने विश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरू कर दिया है. जयदेव गल्ला टीडीपी के बड़े नेता हैं. टीडीपी के लोकसभा में 16 सांसद हैं. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश का वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के साथ भेदभाव किया है.

11.09 AM: बीजू जनता दल ने भी विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है.

11.06 AM: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में चर्चा के लिए समय देने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को बोलने के लिए कम समय दिया गया है. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शाम 6 बजे तक चलेगी.

11.02 AM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कुछ ही देर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो जाएगी. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं.

10.45 AM: शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. शिवसेना ने कहा है कि सरकार ने साल 2014 में जनता से जो वादे किए तो उसे अबतक पूरा नहीं किया है. इसलिए हमने इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है. शिवसेना के लोकसभा में 18 सांसद हैं.

10.35 AM: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सरकार को विपक्ष को बोलने नहीं देना चाहती है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष को बोलने के लिए कम समय दिया गया है.

10.27 AM: शिवसेना संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर वोट का रुख तय होना है. इस बैठक में आनंद राव अदसूल, अनिल देसाई, अरविंद सावंत समेत कई अन्य सांसद मौजूद हैं.

10.22 AM: संसदीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा है, ”जैसा कि राहुल गांधी जी ने कहा था कि भूकंप आएगा तो भूकंप जरूर आएगा, लेकिन वह कांग्रेस में आएगा. एनडीए सरकार को उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिलेगा.”

ANI

@ANI

BJP President Amit Shah arrives in Parliament ahead of in Lok Sabha

10.15 AM: शिवसेना का रुख अब  तक साफ नहीं है. बार बार पार्टी नेताओं के बयान असमंजस पैदा करने वाले हैं.

09.25 AM: मोदी सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अब फैसला किया है कि वो अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेगी.

09.05 AM: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले समाना में शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. वहीं अब खबर मिल रही है कि शिवसेना ने अपने सभी सांसदों से कहा है कि पार्टी सुबह साढ़े दस बजे अपना रुख साफ करेगी और अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला लेगी.

08. 55 AM: शत्रुघ्न सिन्हा ट्वीट कर कहा है, “अविश्वास प्रस्ताव नंबर गेम नहीं होता है. ये अच्छी और स्तरीय बहस, चर्चा, तर्क, गहरी सोच, आत्ममंथन के लिए होता है और इन सबसे ऊपर उठकर ये संसदीय ढांचे और उसकी मर्यादा के लिए होता है.” उन्होंने यह भी कहा है कि सांसद अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करें तब अपनी सीमा ना लांघें और नेताओं को पप्पु और फेकू जैसे नामों से ना बुलाएं.

08. 45 AM: अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी बहस में संसद में बीजेपी की ओर से पार्टी के जबलपुर सांसद राकेश सिंह और दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी बहस में हिस्सा लेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी सासंद अर्जुन मेघवाल बहस में इंटरवीन करेंगे. वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल से सासंद हरसिमरत कौर भी बहस में इंटरवीन करेंगी.

08. 21 AM: केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान ‘बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा’ का मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा- भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए. गिरिराज सिंह ने यह बात राहुल गांधी के उस बयान पर कही है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा.

Giriraj Singh

@girirajsinghbjp

भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए ।

 

08. 00 AM: शिवसेना ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी ने मोदी सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाया. यही नहीं चुनावों में अकूत धन, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए. पढ़ें पूरी खबर

07. 45 AM: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘’आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी सांसद और सहयोगी इस अवसर पर एक रचनात्मक, व्यापक, रुकावट मुक्त और ठोस बहस करेंगे. हम इसके लिए हमारे संविधान के निर्माताओं को श्रेय देते हैं. आज भारत हमें बारीकी से देखेगा.’’

Narendra Modi

@narendramodi

Today is an important day in our Parliamentary democracy. I am sure my fellow MP colleagues will rise to the occasion and ensure a constructive, comprehensive & disruption free debate. We owe this to the people & the makers of our Constitution. India will be watching us closely.

लोकसभा की मौजूदा स्थिति क्या है?

लोकसभा में कुल सीटों की संख्या 543 है, जिसमें फिलहाल 10 सीटें खाली हैं. सत्ताधारी एनडीए की बात करें तो बीजेपी की 272, एलजेपी की 6 और अन्य की 16 सीटों को मिलाकर आंकड़ा 294 होता है. वहीं विपक्षी यूपीए की बात करें तो कांग्रेस की 48, एनसीपी की 7, आरजेडी की 4 और अन्य की 8 सीटों को मिलाकर आंकड़ा सिर्फ 67 तक पहुंचता है.तमिलनाडु की एआईएडीएमके ने अविश्वास प्रस्ताव में एनडीए का साथ देने का एलान कर दिया है तो उसकी 37 सीटें भी एनडीए में जुड़ जाएंगी, तो एनडीए प्लस का आंकड़ा 331 पर पहुंच जाता है. इसी तरह यूपीए प्लस की बात करें तो कांग्रेस की 48, सहयोगियों की 19 और अन्य की 117 सीटों को मिला दें तो आंकड़ा 184 का हो जाता है. शिवसेना ने कहा है कि हम सदन में मौजूद रहेंगे लेकिन समर्थन पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

अविश्वास प्रस्ताव में मोदी सरकार को खतरा क्यों नहीं?

लोकसभा में 543 सीटों में से अभी 10 सीटें खाली हैं जिससे कुल संख्या 533 हो जाती है. 533 सदस्यों की लोकसभा में बहुमत के लिए 268 सीटें चाहिए होंगी. बीजेपी के पास अपने सांसदों की संख्या फिलहाल 272 है जो बहुमत से 4 ज्यादा है. इसमें एनडीए को भी जोड़ लिया जाए तो लोकसभा में कुल संख्या 349 हो जाती है जो बहुमत से 44 सीट ज्यादा है. एआईएडीएमके ने एनडीए का साथ देने का एलान किया है तो ये आंकड़ा 331 का हो जाता यानी बहुमत से 63 ज्यादा. इसका सीधा मतलब ये है कि मोदी सरकार के गिरने का खतरा बिल्कुल भी नहीं है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button