आंध्र प्रदेश: बेंगलुरु-नांदेड़ एक्सप्रेस से टकराई लॉरी, कर्नाटक के MLA सहित 6 मरे

 

 

train24

बेंगलुरु। आंध्र प्रदेश में रविवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक चलती ट्रेन से जाकर टकरा गया. दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कर्नाटक के एक विधायक भी शामिल हैं. दुर्घटना अनंतपुर जिले में हुई, जहां ग्रेनाइट से लदे ट्रक के चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और ट्रक रेलवे क्रासिंग से उसी वक्त गुजर रही नांदेड़ एक्सप्रेस से जा टकराया.

बेंगलुरू-नांदेड़ एक्सप्रेस के एच1 कोच में यात्रा कर रहे पांच यात्रियों एवं ट्रक के चालक की हादसे में मौत हो गई. टक्कर होने से ट्रेन के दो कोच एस1 एवं एस2 पटरी से उतर गए. मृतकों में कर्नाटक विधानसभा के विधायक ए. वेंकटेश नाइक भी शामिल हैं. रायचुर जिले के देवदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक नाइक दुर्घटनाग्रस्त कोच में यात्रा कर रहे थे. हादसा अनंतपुर जिले के पेनुकोंडा मंडल में मदकसिरा रेलवे क्रासिंग पर रात्रि 2.30 बजे हुआ, जिस वक्त बेंगलुरू-नांदेड़ (महाराष्ट्र) एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी. ग्रेनाइट से लदा ट्रक तेज गति से आ रहा था और हाल ही में सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के कारण चालक को रात के अंधेरे में रेलवे फाटक दिखाई नहीं दिया.

टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रेन के एच1 कोच में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और कोच में सवार सभी यात्री घायल हो गए. वहीं, पटरी से उतरे एस1 एवं एस2 के कुछ यात्रियों को भी चोटें आईं. अनंतपुर के जिलाधिकारी के. शशिधर ने कहा कि ट्रेन में सवार लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 20 बसों का प्रबंध किया गया है. घायलों को पेनुकोंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कामिनेनी श्रीनिवास एवं जिले के एक अन्य मंत्री पल्ले रघुनाथ रेड्डी ने घायलों को हर संभव सहायता दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. हादसे के कारण बेंगलुरू-गुंतकल मार्ग पर रेल यातायात बाधित है. रेलवे अधिकारी स्थानीय लोगों की मदद से बेपटरी हुए रेल के डब्बों को पटरियों से हटाकर रास्ता साफ करने में जुटे हैं.

चंद्रबाबू नायडू ने रेल हादसे की जांच के आदेश दिए

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार देर रात राज्य के अनंतपुर जिले में हुए रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. हादसे में छह लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को अनंतपुर जिले में मदकसिरा रेलवे क्रॉसिंग के करीब ग्रेनाइट से लदे एक ट्रक के नांदेड एक्सप्रेस में टक्कर मारने की इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलगाड़ी नांदेड से बेंगुलरू जा रही थी. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर शोक जताया. हादसे में कर्नाटक विधानसभा के विधायक ए. वेंकटेश नाइक सहित छह लोगों की मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना : हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हुई ट्रक-रेल दुर्घटना मामले में दुर्घटनाग्रस्त बेंगलुरू-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों के परिजनों को सूचनाएं एवं जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों ने हेल्पलाइन नंबंर जारी किए हैं. अनंतपुर जिले के पेनुकोंडा मंडल में मदकसिरा रेलवे क्रासिंग पर रविवार देर रात हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. मृतकों में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक भी शामिल हैं. ग्रेनाइट से लदे एक ट्रक के चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और ट्रक रेलवे क्रासिंग से गुजर रही रेल के कोच से पूरी गति से जा टकराया, जिसे यह हादसा हुआ. अधिकारियों ने दुर्घटना से संबंधित सूचनाएं एवं जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-दुर्घटनास्थल का हेल्पलाइन नंबर 9701374062 है. पेनुकोंडा के राजस्व संभाग अधिकारी (आरडीओ) का नंबर 08555-220228 है. धर्मवरम का हेल्पलाइन नंबर 08559-222555 है. अनंतपुर रेलवे का हेल्पलाइन 08554-236444 है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button