आईपीएल 13 के शुरुआती हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं ले पाएंगे मैच में हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल  की गवर्निंग काउंसिल ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यूएई आने पर क्वारेंटीन में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। यानि कि सभी इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटरों को 6 दिन तक आइसोलेशन में रहने का है। ऐसे में लगभग सभी टीमें टूर्नामेंट के शुरुआती मैच अपने प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों के बिना खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त लिमिटिड ओवर्स की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा. सीरीज का अंत होने के एक या दो दिन बाद इन दोनों देशों के खिलाड़ी यूएई पहुंचे और उन्हें 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. ऐसे में 24 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने की संभावना नहीं है.

क्वारंटीन पीरियड रे दौरान खिलाड़ियों का दो से तीन बार कोरोना टेस्ट होगा. खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीमों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा. गवर्निंग काउंसिल के इस फैसले की वजह से जिन टीमों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी खेलते हैं उन्हें एक या दो मैच इनके बिना ही खेलने होंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button