आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर ये लगे चार्जेस, इन वजहों से हुए सस्पेंड

amitabh-thakurतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर सरकार की नाराजगी लेने वाले आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड करने के लिए तमाम मुद्दों को वजह बनाया गया है। इसमें स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, अपने पद से जुड़े दायित्वों और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता और पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता को बढ़ा देने संबंधी आरोप लगाए गए हैं। सस्पेंड रहने के दौरान अमिताभ ठाकुर को डीजीपी दफ्तर से संबद्ध किया गया है और उन्हें बिना मंजूरी के मुख्यालय न छोड़ने का आदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि अमिताभ ठाकुर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक रिट पर आदेश दिया था कि सरकार की मंजूरी के बगैर जनहित याचिका दाखिल न करें। साथ ही हाईकोर्ट ने ये भी कहा था कि कोई भी लोकसेवक उस वक्त तक ऐसी याचिका दाखिल नहीं करेगा, जब तक उसमें उसका व्यक्तिगत हित न हो। हाईकोर्ट के इस आदेश को भी सस्पेंड करने की वजह बताया गया है। इसके अलावा अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर सरकारी विभागों से जुड़ी जांच करने और मीडिया के जरिए सरकारी नीतियों और अफसरों के खिलाफ बयानबाजी को भी मुद्दा बनाया गया है। कहा गया है कि इससे सरकार और पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड करने की तमाम वजह बताई गई हैं। इनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खइलाफ सार्वजनिक तौर से गरिमाविहीन और आपत्तिजनक टिप्पणी करना, बिना मंजूरी के कई संगठनों की बैठक में हिस्सा लेना, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग, जनता को उकसाना और अफसरों के काम में बाधा पहुंचाना, डीजीपी दफ्तर के सामने धरना देना, अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियमावली 1969 के तहत वार्षिक संपत्ति विवरण में गलतियां और अनियमित तरीके से इसे दाखिल करने, सरकार की ओर से मिली क्षमता का अनुचित प्रयोग करके विभिन्न विभागों से सूचना हासिल करने और पत्नी के माध्यम और खुद के जरिए जनहित याचिकाएं दाखिल करने को भी सस्पेंशन की वजह बताया गया है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button