आखिर क्यों अब यूपी में तय समय पर नहीं होंगे पंचायत चुनाव…राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारियां।

उत्तर प्रदेश : पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारियां। 1 अक्टूबर से शुरू होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण।  यूपी में अब तय वक़्त पर पंचायत चुनाव नहीं हो सकेंगे. दरअसल 25 दिसम्बर तक पंचायत के सभी सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. लिहाजा 25 दिसम्बर से पहले आयोग को चुनाव करा लेने थे. लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के जारी होने के बाद अब ये तय है कि चुनाव की तिथि आगे बढ़ाई जाएगी और पंचायत के सदस्यों के कार्यकाल के खत्म होने के बाद ऑब्जर्वर को उनकी कुर्सी पर बिठाया जाएगा. यानी जब तक आगे चुनाव नही हो जाएंगे ऑब्जर्वर ही कामकाज देखेगा.

1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे गणना। 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मतदाता ऑनलाइन भी कर सकेंगे आवेदन।

1 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक – बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण
1 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक- ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि

6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक- ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि

13 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक- ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटराइज्ड लिस्ट तैयार करना

6 दिसम्बर तक- ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन

6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक- ड्राफ्ट नामावली का निरीक्षण

6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक- दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना

13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक- दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण

29 दिसम्बर- निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन.

ये भी पढ़ें :- प्रकाश राज ने उमर खालिद के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि ‘विंच हंट के खिलाफ उठानी होगी आवाज़’

ये भी पढ़ें : – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में बताया कि इतने हजार स्क्वायर किलो मीटर भारत की जमीन हैं चीन के कब्जे में

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button